Railway Privatisation : अब ठेके पर रखे जाएंगे इंजीनियर, शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया..

Indian Railway : टिकट बिक्री और खानपान के बाद रेलवे इंजीनियरों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के निर्देश पर निर्माण संस्था में 20 जूनियर टेक्निकल एसोसिएट्स को ठेके पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंजीनियरों को रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के माध्यम से तैनात किया जाएगा। सेल ने उत्तर पूर्व रेलवे की वेबसाइट पर 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। उम्मीदवारों को जुलाई में किसी भी तारीख को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है।

पहली बार Outsourcing पर तैनात होंगे Engineer : पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के इंजीनियरों की नियुक्ति की जाती है। जानकारों के मुताबिक सहजनवां-दोहरीघाट 80 किमी और खलीलाबाद-भिंगा करीब 250 किमी नई रेलवे लाइन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जमीन अधिग्रहण भी हो रहा है। लेकिन रेलवे के पास न तो पर्याप्त इंजीनियर हैं और न ही कर्मचारी। ऐसे में रेल प्रशासन ने निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए ठेके पर इंजीनियरों व कर्मचारियों को तैनात करने की योजना तैयार की है.

राजस्व कर्मियों को भी ठेके पर लिया जाएगा : निर्माण संस्था ने इंजीनियर के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों को मानदेय पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में रेलवे का लगभग सारा काम आउटसोर्स के जरिए हो जाएगा.

रेलवे बोर्ड ने दी अनुमति : रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों को आवश्यकता के अनुसार काम आउटसोर्स करने की अनुमति भी दे दी है। उनका कहना है कि किसी भी सूरत में काम प्रभावित नहीं होना चाहिए। काम समय पर पूरा करें। दरअसल अब तक रेलवे के इंजीनियर निर्माण कार्यों पर नजर रखते थे. पहली बार ठेके पर बड़े पैमाने पर इंजीनियरों की तैनाती की जा रही है। फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे में सफाई, निगरानी, ​​टिकट बिक्री और सुरक्षा के लिए एजेंसियों के माध्यम से काम किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए संरचना विस्तार से संबंधित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तेज गति से पूरा किया जाना है। उत्तर पूर्व रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने के लिए कनिष्ठ तकनीकी सहयोगी की नियुक्ति शुद्ध रूप से Recuritment की जानी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।