रेल यात्रियों को बड़ा झटका! अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के भी देने होंगे पैसे, जानिए- नया नियम?

डेस्क: रेल यात्रियों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबरें सामने आ रही है, अगर आप भी हाल ही के दिनों में कहीं रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर को बारीकी से पढ़ ले, क्योंकि रेलवे ने यात्रा से जुड़ी एक नया नियम बनाया है, जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है, बता दे की अब अगले आने वाले दिनों में नए सिरे से विकसित हो रहे रेलवे स्टेशनों पर उतरने या ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को 10 से 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय रेलवे की ट्रेन(train) से यात्रा करना आपके लिए और महंगा साबित भी हो सकता है। चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे यात्रियों से ये अधिक चार्ज रेलवे स्टेशन पर विभिन्न बुनियादी सुविधा और विकास के नाम पर वसूल सकता है। यह एक्स्ट्रा चार्ज उन स्टेशनों पर लिया जा सकता है जहां पुनर्विकास का काम होना है। रेल अधिकारियों की मानें तो यह एक्स्ट्रा चार्ज टिकट बुकिंग के दौरान ली जाने की संभावना है। पुनर्विकास स्टेशनों के चालू होने के बाद ही शुल्क लगाया जाएगा। चार्ज तीन कैटेगरी में होगी, जिसे अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों से वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग चार्ज बनाया जाएगा, जैसे, Ac क्लास के लिए 50₹ , Sleeper क्लास के लिए 25₹ और जेनरल क्लास के लिए 10₹ तक की फीस टिकट के साथ ली जा सकती है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार उपनगरीय ट्रेन यात्रा के लिए कोई स्टेशन विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट भी 10 रुपए महंगे होंगे। स्टेशन विकास शुल्क (SDF) यात्रियों (ऐसे स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने) से लिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों की मानें तो ऐसे में अब रेलवे को बड़ा फायदा होने वाला है, भारतीय रेलवे में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन और पश्चिम रेलवे के गांधीनगर राजधानी स्टेशन को विकसित और चालू किया गया है। इन स्टेशनों पर यह योजना पहले लागू हो सकती है।