पटना, गया, बरौनी समेत बिहार के इन स्टेशनों से चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें, देखें लिस्ट

डेस्क : भारत के 109 रूटों पर 150 ट्रेनें चलाई जाएगी। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने देश में प्राइवेट ट्रेन चलाने की सहमति बन गई है।जिसके बाद अब बिहार भी इसमें शामिल है। बिहार में भी कई रूटों पर यह प्राइवेट ट्रेनें चलाई जाएगी इन ट्रेनों को प्राइवेट कंपनियां चलाई गई जिसके बाद बोली लगाई जाएगीे।देश के जिन स्टेशनों से प्राइवेट खुलेगी उसमें से बिहार स्टेशनों के नाम शामिल हैं। कई ऐसे भी प्राइवेट ट्रेन है जो बिहार होते हुए दिल्ली,बेंगलुरु इत्यादि जगह पर जाएंगी।

2023 तक यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी जिनकी अधिकतम गति 160 होगी यानी कि अन्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की अपेक्षा आपको जल्द ही आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी। इन ट्रेनों की खास बात यह भी होगी कि अत्याधुनिक डिब्बे भी होंगे अन्य ट्रेनों के सामने अधिक आरामदायक होंगे। इसमें 16 डिब्बे होंगे,बिहार वह बिहार से गुजरने वाली जितनी भी ट्रेन है उसकि सूची सामने आ चुकी है।

इन प्राइवेट ट्रेनों का रूट

  • पाटलिपुत्र बेंगलुरु
  • पटना सूरत
  • दानापुर इंदौर
  • पटना नई दिल्ली
  • गया आनंद विहार
  • पटना मुंबई
  • गोरखपुर बेंगलुरु वाया पटना
  • पटना पुणे
  • गया आनंद विहार
  • आसनसोल सूरत वाया पटना
  • दरभंगा गुवाहाटी
  • दरभंगा आनंद विहार
  • दरभंगा मुंबई
  • बरौनी आनंद विहार
  • भागलपुर हावड़ा
  • अगरतला भोपाल ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते
  • गुवाहाटी दिल्ली ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते
  • गुवाहाटी बेंगलुरु ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते
  • गुवाहाटी कोचुवेली ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते
  • गुवाहाटी सियादह ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते
  • पूणे डिब्रूगढ़ ट्रेन बरौनी कटिहार, किशनगंज के रास्ते
  • हावड़ा न्यू बोंगाईगांव ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।