Indian Railways :माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु ध्‍यान दें, रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव

यदि आप आने वाले दिनों में माता वैष्णो देवी की दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कटरा जाने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे द्वारा शेड्यूल में बदलाव किया गया है। तो आपने यदि प्लानिंग की है तो नए बदलाव के बारे में जानकारी ले लें। वर्ना आपको भविष्य में परिशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मालूम हो जम्मू के पास बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर यार्ड की रि-माडलिंग के कारण जम्मू-कटड़ा रेलवे लाइन पर यातायात प्रभाव‍ित रहेगा।

रद्द रहेंगी ये गाड़ियां गाड़ियों के चलन को लेकर रेलवे की ओर से जानकारी साझा की गई है, जिसके अनुसार कटरा के लिए रेल यातायात 31 अगस्‍त से 14 सितंबर तक प्रभावित रहेगा। इस बीच में 15 रेलगाड़ि‍यां अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी। तो यदि आपने भी इन्हीं दिनों में गाड़ियों की बुकिंग की है तो ये खबर पूरी देखें। इसके अलावा 10 ट्रेनों को सीम‍ित क‍िया गया है. ऐसे में जम्मू और वैष्णो देवी आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

पहले से रखें जानकारी भविष्य में किसी भी तरह की परेशानियों से बचने के लिए आप अपने ट्रेन की जानकारी पहले से ही जुटा लें। मालूम हो फिलहाल वैष्णो देवी जाने वाले यात्र‍ियों की संख्‍या सीमित है। स‍ितंबर के आख‍िर में नवरात्र शुरू हो रहे हैं। उस समय खास तौर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाएगी। ऐसे में रेलवे नवरात्र से पहले काम करने की कोश‍िश में है।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

  • पठानकोट से ऊधमपुर के बीच चलने वाली डीएमयू 31 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी
  • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से ऋषिकेश जाने वाली रेलगाड़ी (14610) 6 सितंबर से 13 सितंबर तक कैंस‍िल रहेगी
  • जम्मू से ऋषिकेश के ल‍िए चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14606, 11 सितंबर को रद्द रहेगी। वापसी में यह 12 सितंबर को कैंसिल रहेगी
  • 11 सितंबर को जम्मू से काठगोदाम के ल‍िए चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12208 कैंस‍िल रहेगी। काठगोदाम से 13 सितंबर को भी यह नहीं चलेगी
  • कटड़ा से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्‍या 14034 सात से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी, वापसी में यह 6 से 12 सितंबर तक नहीं चलेगी
  • इंदौर से ऊधमपुर आने वाली गाड़ी संख्‍यज्ञ 22941 पांच सितंबर को नहीं चलेगी। वापसी में यह 7 सितंबर से ऊधमपुर से इंदौर भी नहीं जाएगी
  • जम्मू से कानपुर सेंट्रल जाने वाली गाड़ी संख्‍या 12469 छह और आठ सितंबर को रद्द रहेगी. वापसी में यह 7 और 9 सितंबर को रद रहेगी
  • जम्मू से बरौनी जंक्शन जाने वाली ट्रेन (12492) नौ सितंबर को रद्द रहेगी, वापसी में बरौनी जंक्शन से 11 सितंबर को नहीं चलेगी
  • प्रयागराज से ऊधमपुर चलने वाली रेलगाड़ी (04141) 9 और 12 सितंबर को रद्द की गई है, वापसी में ऊधमपुर से यह 10 और 13 सितंबर को भी नहीं चलेगी
  • डा. अंबेडकर नगर से जम्मू के बीच रेलगाड़ी (12919) 11 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी. वापसी में 12, 13 सितंबर को कटड़ा से रद रहेगी
  • गोरखपुर से जम्मू रेलगाड़ी (12587) को 12 सितंबर को रद्द कर दी गई है
  • जम्मू से भागलपुर रेलगाड़ी (15098) 13 सितंबर को नहीं चलेगी।
  • कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली रेलगाड़ी (14503) छह और नौ सितंबर को नहीं चलेगी, वापसी में सात और 10 सितंबर को रद्द रहेगी
  • कोटा से ऊधमपुर रेलगाड़ी (20985) सात सितंबर को रद्द रहेगी, आठ को वापसी में भी रद्द रहेगी
  • कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा ट्रेन (19803) 10 अक्टूबर को नहीं चलेगी