Post Office Scheme : रोजाना 95 रूपए की बचत से पाएं 14 लाख – कई फायदों के साथ ये रहा निवेश का तरीका

डेस्क : पोस्ट ऑफिस की तरफ से अनेकों स्कीम चलाई जाती हैं, इन स्कीम के तहत पालिसी धारक का पैसा सुरक्षित किया जाता है। यहां तक कि बचे हुए पैसे पर बोनस भी प्राप्त होता है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर रह रहे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम फायदेमंद साबित होती है। पोस्ट ऑफिस अब नई स्कीम लेकर आया है जिसका नाम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा है। यह बीमा सभी ग्रामीण वासियों के लिए फायदेमंद है।

बता दें कि इस बीमा में रोजाना 95 रूपए की बचत से एकमुश्त 14,00,000 रूपए प्राप्त हो सकते हैं। इतना ही नहीं इस पॉलिसी में जीवन भर मनी बैक की गारंटी मिलती है और जितना पैसा आपने निवेश किया है उतना वापस भी हो जाता है। इस बीमा के तहत जब मच्योरिटी पूरी हो जाती है तो लाभार्थी को बोनस भी प्राप्त होता है। इस स्कीम को दो अवधियों में प्राप्त किया जा सकता है, पहली अवधि 15 साल की और दूसरी अवधि 20 साल की। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होनी चाहिए।

क्या है स्कीम के फायदे इस स्कीम के तहत मनी बैक की सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही साथ खाता धारक को ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपए का सम एश्योर्ड प्राप्त हो जाता है। इस स्कीम में पॉलिसी मैच्योर होने के बाद पॉलिसी धारक को तीन बार लाभ प्राप्त होता है। यदि आप 15 साल की पॉलिसी लेते हैं तो 6 साल, 9 साल और 12 साल में पालिसी पूरी होती है। बीमा के तहत 20-20 फ़ीसदी मनी बैक पॉलिसी धारक के खाते में आती है। जब मच्योरिटी पूरी हो जाती है तो बोनस के साथ 40 फ़ीसदी पैसा भी दिया जाता है।

यदि पॉलिसी धारक 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसको 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20% के हिसाब से पैसा प्राप्त होता है। बाकी बचा हुआ पैसा बोनस के तौर पर मिल जाता है। इसके अलावा जब पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरी राशि के साथ-साथ बोनस भी प्राप्त होता है। यदि आप जानना चाहते हैं की आपको कितनी किश्त भरनी होगी तो बता दें की 25 वर्ष आदमी यदि सात लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ 20 साल के लिए पालिसी लेता है तो उसको 2853 रूपए चुकाने होंगे। जो रोज के हिसाब से 95 रूपए बनते हैं।

ऐसे में उस 25 वर्ष के आदमी का सालाना प्रीमियम 32735 रूपए बन जाएगा। यदि इस पालिसी को 20 वर्ष का कोई व्यक्ति लेता है तो वह 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 फीसदी के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये आसानी से प्राप्त कर लेगा। वहीँ व्यक्ति यदि 4 साल का इंतज़ार करे तो उसको 2.8 लाख रुपये प्राप्त होंगे। यहाँ 33600 रुपए वार्षिक बोनस के तौर पर मिलेंगे। कुल अमाउंट को जोड़ा जाए तो लगभग 13.72 लाख रुपए का फायदा होगा।