PM मोदी ने की ‘परीक्षा पे चर्चा’, कहा “Instagram पर घंटों रील देखने वालों….”

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra ModI) ने “परीक्षा पर चर्चा”के दौरान बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने घंटे सोशल मीडिया पर अपना समय बिताने वाले लोगों को सचेत किया साथ ही छात्रों को और भी कई सलाह दिए। तो चलिए जानते हैं PM Modi ने बच्चों को क्या सलाह दी

प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों को सलाह

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आपमें से बहुत सारे बच्चे घंटों मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते होंगे। आपमें से बहुतों को घंटों मोबाइल फोन चलाने की आदत होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि मैं रिचार्जिंग पर फोन रखूंगा तो मेरे फोन का उपयोग कम हो जाएगा… इसलिए मैं रिचार्ज नहीं करूंगा। रिचार्जिंग नहीं करेंगे तो मोबाइल काम करेगा क्या? मोबाइल जैसी चीज जिसे रोज देखते हैं उसको भी चार्ज करना पड़ता है। अगर मोबाइल को चार्ज करते हैं तो अपने शरीर को भी रिचार्ज करना जरूरी है’।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा, ‘जैसे मोबाइल फोन को रिचार्ज करते हैं वैसे शरीर को भी रिचार्ज करने की जरूरत है। आप ऐसा सोचेंगे कि पढ़ना जरूरी है इसलिए सिर्फ पढ़ाई करेंगे तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। ऐसे जीवन नहीं जी सकते हैं। इसीलिए जीवन को थोड़ा संतुलित बनाने की जरूरत है’।