नागरिकता कानून पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, तो बॉलीवुड एक्टर बोले-लोगों का भ्रम दूर करने के लिए धन्यवाद

नई दिल्ली : CAB नागरिकता कानून बिल पर मोदी का सबसे बड़ा भाषण। राम लीला ग्राउंड में नरेंद्र मोदी ने भाषण खत्म कर यह साफ बता दिया है कि इस बिल का मकसद क्या है इसको क्यों लाया गया है । और जिस तरीक़े से लोगो मे विपक्षी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वह बिल्कुल भी सही नहीं है। भारी सभा मे उन्होंने यह कहा कि वह दिल्ली के 40 लाख लोगों की ज़िंदगी सुधारने का मौका मिला है, वह इसको नहीं गवाना चाहते है आपको बता दें कि यह राम लीला मैदान दरियागंज से बेहद ही करीब है जहां पर दंगे कभी भी भड़क सकतें है। ऐसे में इलाके की सुरक्षा काफी कड़ी है। यह रैली धन्यवाद रैली है जहां पर 1700 से अधिक अनाधिकृत कॉलोनियाँ के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिया गया है।

इसपर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने अपना रिएक्शन दिया है. कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा: “लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए सर नरेंद्र मोदी आपका बहुत बहुत धन्यवाद. और लोगों को यह भी याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि प्रत्येक भारतीय आपके लिए समान है और सरकार किसी भी भारतीय की राष्ट्रीयता को छीनने वाली नहीं है.

यहां तक कि एनआरसी भी भारत में नहीं होने जा रहा है.” कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. वैसे भी कमाल आर खान हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.

नागरिकता क़ानून पर क्या बोले प्रधान मंत्री जानेंगे आगे पर पहले पूरे दिन की स्थिति जानते हैं।

सुबह के 10:00 बजे

दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फ़ोर्स आज सुबह से ही मुस्तैद करी गयी थी। रामलीला मैदान में ताकि कोई भी विघ्न उत्पन्न न हो सके।

सुबह के 10:45 बजे

ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत यहां पर कोई भी कमर्शियल वाहन की आवाजाही पर रोक थी, विवेकानंद से कमला मार्किट तक अथवा पूरे डी डी यू चौक तक सब प्रतिबंधित था।

सुबह 11:40 बजे

प्रधान मंत्री के समर्थक जेन्वे कई अन्य जन सब काफी बड़ी मात्रा में एकत्रित हो गए। यहां पर पहुंचे लोगों ने नारेबाजी भी करी।

सुबह के 12:10 बजे

बी जे पी संसद व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिल्ली को सुधारने के कार्य मे लग चुका हूँ मेरा लक्ष्य आप लोगो की ज़िंदगी बेहतर बनाना है। उनका कहना था कि वह पेय जल को साफ बनाएंगे। कैमरा लगवाएंगे । प्रदूषण को कम करने की भरपूर कोशिश करेंगे। केजरीवाल सरकार पे निशाना साधते हुए बोले कि वह जनता को बस गुमराह करते है।

दोपहर के12:20 पर

बी जे पी संसद हंसराज हंस ने जनता को संबोधित करा और कहा कि हम यहां पर खास मकसद से आएं है जो मसले पिछले कई वर्षों से उलझे है उसे सुलझाने आएं है। हमने 1731 कालोनियों को पास कर दिया है । और धारा 370, राम मंदिर , तीन तलाक के मसलो को सुलझाया है।

दोपहर 12:50 पर

भाजपा के सांसद परवेज शर्मा ने केजरीवाल पर हमला बोला और कहा आपको सबको बहुत बधाई हो, आज का दिन दिवाली से कम नहीं है। अब आपके बच्चे पक्के मकानों में रहेंगे।

दोपहर 12:57 पर

भाजपा के मनोज तिवारी ने जनता के आगे आकर यह कहा कि विपक्ष के हिन्दू-मुस्लिम मंसूबे को हम कामयाब नहीं होने देंगे। यह भाइयों में भ्रम फैलाया जा रहा है।

दोपहर 1:20 पर

भारत के प्रधान मंत्री का स्वागत होता है, उनका फूल व मालाओं से आदर सत्कार होता है, फिर वह स्टेज पर जाकर रैली को सम्भोदित करते हुए बोलते हैं कि यह रामलीला मैदान काफी ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। उन्होंने नारा लगवाया की विविधता में एकता भारत की विशेषता है। उन्होंने शुरुआत करी 1731 कालोनियों के पक्के होने से लोगो को बधाई देते हुए कहा कि इस समस्या का चक्र हमेशा रुका रहता था, पर अब ऐसा नहीं है अब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिल चुका है।

दोपहर के 2:00बजे

उन्होंने ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुये कहा कि यह काम अटका हुआ था इसलिए इस साल मार्च में हमने यह प्रण करा की इसको हम पूरा करेंगे। और कर दिखाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगो पर आप विश्वास करते थे उन्होंने 2000 से ज्यादा बंगले अपने करीबियों को दे रखे थे।

दोपहर 2:00 बजे

पी एम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल यह अफवाह उड़ा रहे है कि मुस्लिम लोगो को कागज दिखाना होगा यहां रहने के लिए। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत उपनिवेशों के दौरान हमने किसी से नही पूछा कि कौन किस धर्म का है।हमने कोई दस्तावेज नहीं मांगे। यहां पर रहने वाले सभी धर्मों को फायदा हुआ । आज विपक्षी बोल रहै है कि सर्टिफिकेट दिखाना होगा उन्हें में याद दिलाना चाहता हूँ कि गरीबों की भलाई करते वक़्त हम कागजों की बंदिश नहीं लगाते हैं। मेरी तरफ से उन लोगो को खुली चुनौती है कि अगर मेरे काम मे कोई भेदभाव है तो मेरे आगे लाकर रख दीजिए सबूत। कितने ही पुलिस कर्मी हमारी सुरक्षा कर रहे है आजादी के बाद से, आज हम उनको पीट रहे हैं। पुलिस आपकी शिकायत धर्म पूछ कर दर्ज करती है क्या? आपको मैं बताना चाहता हूँ NRC कांग्रेस के वक्त आया था। हम इसको न ही कैबिनेट में लाये ओर न ही संसद में। आप लोग पढ़े लिखे हैं ।अपनी शिक्षा का सम्मान करें।

दोपहर 3:00बजे

मुझे पूर्ण विश्वास है जो लोग हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हैं वह पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएंगे। कांग्रेस इतनी बौखला इसलिए गयी है क्योंकि मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मुस्लिम देशों से बहुत प्यार मिलता है। अफ़ग़ानिस्तान, फिलिस्तीन, मालदीव, बहरीन और सऊदी अरब इन सब देशों ने मिलकर भारत की संस्कृति के साथ अपने रिश्ते ओर मजबूत करने की कोशिश करी है।