Alakh Pandey: कभी खाने तक के नहीं थे पैसे, आज ‘Physics Wallah’ कमाते हैं करोड़ों रुपए, जानिए- संघर्ष की कहानी..

Alakh Pandey: आज के डिजिटल युग में “फिजिक्स वाला” को कौन नहीं जानता। अलख पांडे ने बड़े सपने के साथ फिजिक्स वाला शुरू की। इस सपने को कड़ी मेहनत और लगन से फिजिक्स वाला के संस्थापक देश के करोड़ों बच्चों के अलख सर बन गए हैं। एक समय ऐसा भी था जब अलख पांडे महज 5000 रूपये में अपना घर चलाने को मजबूर थे। लेकिन आज इनकी कंपनी की वैल्यूएशन 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। यह सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। लोगों में इनका काफी क्रेज है। तो आइए आज इनके जर्नी को करीब से देखते हैं।

यूट्यूब चैनल ने बदली किस्मत : फिजिक्स वाला की शुरुआत अलख पांडे ने साल 2014 में एक यूट्यूब चैनल के जरिए की थी। वर्तमान में इस कंपनी का कुल मूल्यांकन $1 बिलियन है। बता दें कि अलख पांडेय जब 12वीं में थे तो उन्होंने एक कॉपी में लिखा था- मैं साल 2016 तक भारत का सबसे बड़ा फिजिक्स टीचर बन जाऊंगा। उनकी सकारात्मक सोच ने उन्हें आज इतना बड़ा और मशहूर इंसान बना दिया है।

छठी क्लास में ही पिता का साया सिर से उठा : अलख पांडेय का जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है। जब वे छठी क्लास में थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद उनके परिवार की हालत खराब हो गई थी। अलख ने 8वीं क्लास में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।

इंजीनियरिंग को बीच में ही छोड़ा : अलख पांडे ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कानपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर प्रयागराज वापस आ गए। यहां उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का शौक जारी रखा और एक कोचिंग सेंटर से जुड़कर बच्चों को पढ़ाने लगे। कोचिंग में उन्हें 5 हजार रुपये वेतन दिया जाता था।

यूट्यूब पर इतने मिलियम सब्सक्राइब : चार साल पहले Physics wala 4 साल पहले यूट्यूब चैनल पर शुरू हुआ था। यानी उन्होंने साल 2017 में ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया था। इस दौरान उनके 4 हजार सब्सक्राइब थे। लेकिन साल 2019 तक आते-आते इसके 20 लाख सब्सक्राइबर हो गए। कोरोना की वजह से ऑनलाइन कोचिंग की डिमांड बढ़ी और अलख 999 रुपए में कोचिंग पढ़ा रहे थे। लेकिन समय के साथ फिजिक्स की कोचिंग इतनी लोकप्रिय हुई कि आज कंपनी का टोटल वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।