Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos…

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। पिछले दिनों हुए उनके तलाक और खेसारी लाल यादव से हुई उनकी लड़ाई ने खूब ढेर सारी सुर्खियां बटोरी थीं। उन विवादों से उबरने के बाद अब एक बार फिर से पवन सिंह चर्चाओं में आ गए हैं। खबर यह आ रही है कि अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने बाद एक्टर पवन सिंह जल्द ही फिर से शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं।

Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos… 2
Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos… 5

अपनी पहली पत्नी की आकस्मिक निधन के बाद सुपरस्टार पवन सिंह ने जब अचानक ज्योति सिंह से शादी भी कर ली थी, तब इस खबर ने सभी को एकदम चौंका भी दिया था। क्योंकि वह उस समय पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ कथित तौर पर रिलेशन में भी थे। हाल ही में एक्टर पवन सिंह ने अपनी दूसरी शादी को भी अब खत्म करने का फैसला कर लिया था, जिसकी वजह एक बार फिर एक्टर पवन सिंह का रंगीला मिजाज ही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक के पीछे की वजह स्मृति सिन्हा और पवन सिंह की बढ़ती नजदीकियां हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले भी हैं।

Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos… 3
Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos… 6

एक से बढ़कर एक भोजपुरी की हिट फिल्में देने वाले पवन सिंह ने 2 शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम सिंह था और वो बेहद ही खूबसूरत थीं. बताया यह जाता है कि शादी के 3 महीने बाद ही नीलम सिंह ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. इन दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी. पवन सिंह और नीलम सिंह शादी के बाद तुरंत बाद ही मुंबई शिफ्ट हो गए थे मगर उन दोनों की किस्मत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था.

ये भी पढ़ें   गर्व! जब 23 साल बाद बेटी पैदा हुई तो फूलों की बारिश के साथ किया नन्हीं परी का स्वागत
Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos… 4
Pawan Singh की पहली पत्नी थी बेहद हसीन, शादी के चंद महीनों के बाद ही चल बसी, देखें- खूबसूरत Photos… 7

आखिर कौन हैं स्मृति सिन्हा? बिहार से ताल्लुक रखने वाली स्मृति सिन्हा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘रंगीला बाबू’ से अपने फिल्मी करियर की उन्होंने शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म से उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जो वह चाहती थीं। स्मृति सिन्हा साल 2013 में आई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से इस इंडस्ट्री में मशहूर हुई थी और इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????