Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार…

Pawan Singh : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. पिछले कुछ समय पहले वो अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ तलाक की खबरों को लेकर भी चर्चा में थे. इसी बीच अब उनकी मां ने उनकी पहली वाइफ को लेकर खुलासा किया है कि वो उनके बड़े भाई की साली थीं.

Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 2
Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 7

जी हां…आपने बिल्कुल सही सुना है. पवन सिंह की पहली पत्नी उनके बड़े भाई की साली थीं. उनका नाम नीलम सिंह था. ये वही नीलम सिंह हैं, जिन्होंने शादी के 1 साल बाद ही मुंबई में सुसाइड कर लिया था. पवन सिंह की पहली पत्नी के बारे में खुलासा एक्टर की मां ने किया है.

Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 3
Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 8

दरअसल, पवन सिंह की मां ने एक Youtube चैनल से हाल ही में बातचीत की थी. इस दौरान उनसे सवाल किया गया था कि ‘भइया के साली ओढ़निया वाली’ गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. यह एक्टर की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई थी. इस पर उनकी मां ने खुलासा किया है कि इस फिल्म पवन ने बड़े भाई की साली पर ही बनाया था.

Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 4
Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 9

इसकी वजह भी अब काफी दिलचस्प है. उन्होंने बताया कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह एक्टर के बड़े भाई की साली थीं. नीलम सिंह से एक्टर की शादी साल 2014 में हुई थी और बाद में 1 साल बाद साल 2015 में उन्होंने सुसाइड कर लिया था. इसके 3 साल बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ 7 फेरे लिए थे.

ये भी पढ़ें   मुग़ल काल का ये राजा लेता था कामोत्तेजक दवाइयां - औरतों को करवाता था शराब से भी ज्यादा नशा
Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 5
Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 10

हालांकि, अब सुपरस्टार पवन सिंह का दूसरी वाइफ ज्योति सिंह से भी रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. इनके रिश्ते में महज 4 साल में ही दरार भी आ गई है. दोनों के तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह और ससुराल वालों पर ढेरों आरोप भी लगाए हैं. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गर्भपात से मारपीट तक करने का आरोप लगाया है. वहीं, ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है.

Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 6
Pawan Singh की मां ने खोले बेटे की पोल, भाई की साली को दे बैठे थे दिल, शादी बाद भी अधुरा रह गया प्यार... 11

इतना ही नहीं, उन्होंने कोर्ट में भरण-पोषण के लिए पवन सिंह से खर्चे की भी डिमांड करी थी. ज्योति सिंह और पवन सिंह अब एक-दूसरे से अलग रहे हैं. पावरस्टार पवन सिंह अपनी पहली वाइफ नीलम सिंह को आज भी याद करते हैं और हर बार उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें यादकर भावुक हो जाते हैं. पहली पत्नी का यूं ही चले जाना एक्टर को अंदर तक झकझोर दिया था

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????