कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया को भारत रत्न देने की मांग पर-CM नीतीश कुमार का तंज, कह डाली ये बड़ी बात

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीतें बुधवार को तंज कस्ते हुए कहा की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग अब क्यों हो रही है। जब उन लोगों की पहले ही सरकार थी। जो आज मांग कर रहे हैं, वो पहले ही दिलवा देते भारत रत्न। मालूम हो कि उक्त बातें CM नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय में विधि व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद बीतें बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

दरअसल मिडिया ने जब उनसे पूछा कि उनकी क्या राय है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर। तब पूछे गए इस सवाल पर सीएम नीतीश ने तंज कस्ते हुए कहा कि केंद्र में इस सरकार से पहले यूपीए दो बार सत्ता में रही और उन्हें तभी यह सम्मान ले लेना चाहिए था। गौरतलब हो कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की लगातार बिगड़ती स्थिति पर उठ रहे सवालों के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की। मालूम हो कि बीते दो महीनों में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति को लेकर यह पांचवीं बैठक थी। इससे पहले नीतीश कुमार 23 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और सूबे की कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी।

इसी बैठक के खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि की बैठक में सीआईडी की समीक्षा की गई। इन्हें किस चीज़ की जरूरत है और किस प्रकार से काम हो रहा इस संबंध में जानकारी ली गई। वहीं, इसके बाद उन्होंने इस बाबत कहा कि विभाग द्वारा समय पर काम हो इस संबंध में निर्देश दिया गया। ताकि, सीआईडी पूरी तरह से मजबूत रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन लोगों के पास पहले ही सरकार थी. जो आज मांग कर रहे हैं पहले ही दिलवा देते।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस सुझाव के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘सभी को मांग उठाने का अधिकार है।’’

कांग्रेस विधायकों में टूट की चर्चा को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘‘हम तो अपने काम में लगे रहते हैं।इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं।’’ मालूम हो कि बीतें कुछ दिनों से इस बात कि चर्चा है कि कांग्रेस के करीब 11 विधायक कांग्रेस छोड़ कर NDA में शामिल हो सकते है। इसमें बिहार के भागलपुर जिले के एक बड़े नेता का भी नाम शामिल है। इस बात कि चर्चा के बाद से बिहार के राजनीती में भूचाल सा आया हुआ है। खेर आने वाले दिनों में क्या होता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा