शरद पूर्णिमा पर चारों खाने चित्त हुआ सोना – ₹4300 सस्ता हुआ Gold – जल्दी करें खरीदारी मौका छूट न जाए!

डेस्क : आज शरद पूर्णिमा है, इस अवसर पर सोना चांदी या फिर किसी प्रकार के गहने खरीदना शुभ माना जाता है। इस समय सोना सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है। वहीं, सोना इस समय अपने ऑलटाइम हाई रेट से लगभग 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ता बिक रही है।

वीकेंड पर नहीं जारी होते नाते रेट : गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने चांदी के नए रेट्स जारी नहीं किए जाते हैं।

शुक्रवार को ये था हाल : पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने ने 73 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दिखी जिसके बाद वो 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ। वहीं, उसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोना (Gold Rate) 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

साथ ही शुक्रवार को चांदी 178 रुपये महंगी होकर 60848 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी को चांदी 364 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई थी और 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।