अब बिना डॉक्‍टर से पर्ची लिखवाए भी खरीद सकेंगे ये 16 दवाएं, जल्‍द बदलेंगे नियम –

बिहार में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दवा दुकान के संचालक धड़ल्ले से स्वास्थ्य विभाग के नियमों का मखौल बनाकर दवाओं को बिना किसी प्रेस्क्रिप्शन के भी बेचते रहते हैं। ड्रग कंट्रोल द्वारा सख्ती करने के बावजूद भी दुकान संचालकों द्वारा मनमानी की ही जाती है।

वैसे तो कोई भी दवा खरीदने या उसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना और उसके दिए गए निर्देशों का पालन करना काफी जरूरी रहता है। लेकिन कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिनका उपयोग सामान्यतया सभी लोग जानते हैं और समझते हैं ,तथा उन्हें हर वक्त रखना इस बदलते मौसम में भी जरूरी रहता है। इसलिए आम जन की सहूलियत के लिए सरकार ड्रग रूल्स में कुछ परिवर्तन करके इसे फ्लैक्सिबल बनाने वाली है। जिसके बाद से 16 तरह की दवाओं को बिना प्रेस्क्रिप्शन के भी खरीदा जा सकेगा।

पैरासिटामोल, फंगल क्रीम अन्य कई दवाएं शामिल होगी ओटीएस लिस्ट में : सरकार जल्द ही ओवर द काउंटरकैटेगरी का प्रस्ताव लाने वाली है। जिसके बाद ड्रग और कॉस्मेटिक रूल्स में बदलाव कंपलसरी हो जाएंगे। इस की शुरुआत हो जाने के बाद सोलह तरह की दवाएं जिसमें पेरासिटामोल 500 कुछ लेग्जेटिवेज़ और फंगल क्रीम तथा अन्य भी कई दवाएं शामिल है।जिन्हें बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि वर्तमान में ना सिर्फ यह दवाई बल्कि अन्य कई दवाएं भी बिना प्रेस्क्रिप्शन के मिल तो जाती हैं क्योंकि इसके लिए कोई प्रॉपर रूल्स या लॉ अभी तक नहीं बनाया गया है।

सिर्फ 5 दिन की दवा बिना प्रेस्क्रिप्शन के खरीदी व बेची जा सकेगी : हालांकि ओटीएस को लागू करने के पूर्व सरकार ने कुछ शर्त रखी है। जिसके अंतर्गत दवा की दुकानों पर ओ टी एस कैटेगरी की दवाई तभी बेची जा सकेगी जब इसकी अवधि 5 दिन से ज्यादा की नहीं होगी। अर्थात सिर्फ 5 दिन की दवाई दुकानदार दे सकेंगे और अगर इन 5 दिनों में मरीज को आराम ना मिला तो उसके बाद बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के वह दवा नहीं दी जा सकेगी। दवा की हर पैक पर मरीज के लिए कुछ जरूरी सूचना लिखी होगी। इन सबके बीच में अब तक ओटीएस दवाओं की परिभाषा तय नहीं की गई है, तथा इस लिस्ट में ओरल डिहाइड्रेशन जैसी दवाओं को शामिल नहीं किया गया है। यह काफी गौर करने वाली बात है कि यह सामान्य लोगों के लिए काफी जरूरत की दवा है। इसके बावजूद भी इन्हें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। सम्भवतः ओ टी एस को परिभाषित करते समय इन दवाओं को भी इस सूची में शामिल किया जाए।