अब मां की कोख नहीं..बल्की मशीन पैदा करेगी बच्चे, जानें- पूरी बात..

डेस्क : विश्व भर में एक सामान्य सा प्रश्न उठता है कि प्रेगनेंसी नहीं हो पा रही है या फिर आप कंसील नहीं कर पा रहे हैं, इस प्रश्न का जवाब आप किसी भी चिकित्सक से पूछे या गूगल पर देख ले आपको कई प्रकार के कारण मिल जाएंगे, प्रेगनेंसी कंसीव न कर पाने के केस में कई लोग इस समय मौजूदा दौर की सबसे पॉपुलर आईवीएफ और सिर्फ इसी का सहारा लेते हैं,

अगर इन दोनों से भी बात ना बने तो फिर कई मां-बाप ऐसे होते हैं जो बच्चों को गोद ले लेते हैं, दुनिया भर में इस वक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तमाम समाधान खोजने में जुटी हुई है इसलिए एक कंपनी ने यह दावा किया है कि जो लोग खुद से बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं वह आर्टिफिशियल यूट्रस के माध्यम से अपना सपना साकार कर सकते हैं, इस टेक्नोलॉजी से उन दंपतियों को को लाभ हो सकता लाभ हो सकता है जो किसी समस्या या परेशानी के चलते बच्चे पैदा करने में समर्थ नहीं है

क्या है यह नई तकनीक: उपरोक्त वीडियो के माध्यम से यह बताया गया है कि यह तकनीक दुनिया की पहली आर्टिफिशियल हूं या आर्टिफिशियल गर्भाशय की तकनीक है उपरोक्त वीडियो में इस तकनीक के बारे में बड़े विस्तार से जानकारी उपलब्ध है कि कृत्रिम गर्भाशय के माध्यम से कैसे बच्चों को जन्म दिया जा सकता है,

बच्चे के जन्म के शुरुआत में ही किसी भी दंपति से उसके एंब्रियो ले लिए जाएंगे और उसके बाद उन्हें 9 महीने तक लैब में रखा जाएगा पाला जाएगा लैब में ही बच्चे को एक ग्रुप पाठ में रख दिया जाएगा एक ग्रोथ पैड में सिर्फ एक ही बच्चे को रख सकते हैं इस तरह कंपनी ने कुल 50 पदों पर अपनी लैबकी शुरुआत की है और हर लैब में कुल 400 बच्चों को पाला जा सकता है यह ग्रोथ पैड एकदम गर्भाशय है जो बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे एक मां की कोख होती है