बदल गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम- अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा..
डेस्क : राष्ट्रपति भवन के गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान रख दिया गया है। पूर्व में इसका नाम मुगल गार्डन था, जिसे मौजूदा सरकार ने बदल दिया है। अब इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सत्ता में बैठी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रहा है। कई नेताओं ने तो बयान भी देना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस नेता का बयान : कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अपना बगीचा बनाओ, उसका नाम रखो। नाम बदलने की प्रथा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “नई सरकार आएगी वो भी नाम बदलेगी, फिर कोई सरकार आएगी वो नाम बदलेगी। सरकार आप काम करें, विकास करें।” अंग्रेजों द्वारा रखे गए नाम को बदलना इतिहास नहीं है। सरकार अब नासमझ लोगों के हाथ में आ गई है।”
इतने बजे तक ले सकेंगे टिकट : सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट उपलब्ध होंगे। उसके बाद दोपहर 12 से 4 बजे तक 10 हजार लोगों को एंट्री मिलेगी। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन जैसा होगा। गार्डन में 12 तरह के खास किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वाइंट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। क्यूआर कोड से लोग पौधों की किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही 120 प्रकार के गुलाब और 40 सुगंधित गुलाब हैं।
इतने दिनों के लिए खुलेगा गार्डेन : राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस साल अमृत उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा। विकलांगों को 29 मार्च को। इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों को उद्यान में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान पर्यटक यहां मौजूद खूबसूरत फूलों का लुत्फ उठा सकेंगे।