Indian Railway : अब ट्रेनों में मनोरंजन के लिए लगेंगे LED TV, सफर होगा और भी सुहाना..

Indian Railway : पूर्व रेलवे की इएमयू ट्रेनों में यात्रियों को सूचना और मनोरंजन सूचना एवं मनोरंजन प्रदान करने के लिए एलइडी टीवी की व्यवस्था की जा रही है। पूर्व रेलवे के हावड़ा रेल मंडल के हावड़ा-बंदेल लोकल में हावड़ा स्टेशन से की इसकी शुरुआत की गई है। 28 इंच के चार-चार एलइडी टीवी इएमयू रैक के प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक़, पूरे हावड़ा मंडल के सभी 50 इएमयू ट्रेनों में कुल छह हजार एलइडी टीवी लगाए जाएंगे।

जल्द ही विद्युतीकरण होने के बाद भागलपुर-मंदारहिल-हंसडीहा रेलखंड में भी इएमयू ट्रेन चलाने दिशा में भी पहल की जा रही है। इसके अलावा यात्री अब ट्रेनों में तीसरी आंख की नजर में रहेंगे। इसका कारण यह है कि मेमू व डेमू सहित साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर जीपीएस युक्त स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है।

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार, जीपीएस युक्त सीसीटीवी कैमरे से ट्रेनों में व्यवस्था होने से जीपीएस के माध्यम से चालक की मानिटर‍िंग रहेगा। किसी भी तरह को आपातकालीन स्थिति में बटन दबाकर चालक से संपर्क कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।