Indian Railway : अब IRCTC यूजर्स बुक नहीं कर पाएंगे Rail Ticket, जानिए डिटेल में..

Indian Rajdhani Train

न्यूज़ डेस्क : भारतीय रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग सहयोगी IRCTC के नियमों के कुछ बदलाव किए गए हैं। अब आईआरसीटीसी के यूज़र्स कुछ नए प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। दरअसल, IRCTC से टिकट बुक करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सत्यापन करना होगा। यह नया नियम उनके लिए है जो कोरोना महामारी के बाद से IRCTC का इस्तेमाल नहीं किए हैं।

इस प्रकार करें वेरिफिकेशन (IRCTC Mobile Number Verification)

  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट/ऐप परविजिट करें।
  • अब आपके सामने वेरिफिकेशन विंडो खुल जाएगी।
  • यहां अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी डाल दें।
  • अब दाईं ओर दिए गए वेरिफिकेशन के विकल्प को चुने। अथवा इसमें कुछ एडिट करना हो तो आपको एडिट का ऑप्शन भी मिलता है।
  • अब दर्ज किए गए फोन नंबर पर OTP आएगा, इससे दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • ठीक इसी तरह ईमेल आईडी भी वेरीफाई कर सकेंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक

  • IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा एप पर जाकर लॉगइन करें।
  • किस स्टेशन से किस स्टेशन जाना है और यात्रा की तारीख डाल दें।
  • अब आपके सामने दर्ज किए गए तारीख के लिए कई टट्रेन की लिस्ट आ जाएगी। अपने अनुकूल ट्रेन चुन लें।
  • अब मांगे गए विवरण भर दें।
  • अब मेक पेमेंट के विकल्प कु चुन का टिकट के पैसे भुकतान करें।
  • अब रजिस्टर्ड फोन टिकट बुकिंग से संबंधित मेसेज आ जायेगा।