अब ये काम कर के पैसा कमाएगा Indian Railway, 60 हजार डिब्बे खरीदने की है योजना, कमाई में भी होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Indian Railway : इंडियन रेलवे की बजट हमेशा डेफिसिट रहता है। रेलवे अलग-अलग स्रोत से रेवेन्यू जेनरेट करने का प्रयास करता है। इसी दिशा में भारतीय रेलवे अपनी कमाई बढ़ाने के लिए 60 हजार नए वैगन खरीद रही है। इस नए वैगन माल धुलाई करके रेलवे अपनी आय को बढ़ाएगी।

भारतीय रेलवे जारी करेगा टेंडर

मालगाड़ी वैगन खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होगी और इसके लिए भारतीय रेलवे जुलाई सितंबर तिमाही में 25 हजार करोड़ रूपए का टेंडर जारी कर सकती है। इस मसले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। मनीकंट्रोल वेबसाइट के अनुसार 60 हजार वैगन में से 10 हजार वैगन एलुमिनियम का हो सकता है।

क्या होता है वैगन?

रेलवे के पैसेंजर ट्रेन से आदमी सफर करता है और जिस ट्रेन से सामान को ढोया जाता है उसको मालगाड़ी कहते हैं। और मालगाड़ी के डिब्बे को वैगन कहते हैं।

क्या कहना है अधिकारीयों का?

भारतीय रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल से बातचीत करते हुए बताया कि अभी वर्तमान में 27% माल ढुलाई रेलवे से की जाती है। 2030 तक इस आंकड़ा को 45% करने का प्रयास भारतीय रेलवे कर रहा है।

इसके लिए अतिरिक्त वैगन की जरूरत होगी। यही कारण है रेलवे 50 हजार वैगन खरीदने के लिए टेंडर को जारी कर सकता है। तथा 10 हजार एल्यूमीनियम वैगन खरीदने के लिए रेलवे अलग से टेंडर जारी करेगा।