रेलयात्री कि आई मौज! अब टिकट खो जाने पर भी Free में कर सकेंगे सफर! रेलवे ने बड़ी दी जानकारी..

Indian Railway : भारतीय रेल अधिकार‍ियों का कहना है क‍ि भारतीय रेल न‍ियमों में काउंटर ट‍िकट को साथ लेकर चलना इसल‍िए जरूरी होता है क्योंक‍ि उसको ट्रेन छूटने के आधा घंटे बाद भी कैंस‍िल करवाया जा सकता है. रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, आप काउंटर टिकट को साथ में लेकर हमेशा ही चला करें, जिससे कि इस तरह की स्थिति में आपको परेशान न होना पड़े.

आपके IRCTC एप में कोच व बर्थ वाला मैसेज होता है इसके अलावा आपको फोन नंबर और ईमेल पर भी इसकी जानकारी होती है, जिसे आप TTE को दिखा सकते हैं. इस समय रेलवे की तरफ से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी यात्रियों को टिकट दिया जाता है. तो आप ऑनलाइन टिकट का भी फायदा उठा सकते हैं.

आपको आपके मेल पर भी टिकट मिलता है तो आप उसे दिखाकर भी सफर कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप अपना टिकट घर पर ही भूल जाते हैं या फिर आपका टिकट खो जाता है तो ऐसे में आप कैसे सफर करेंगे. आपको बता दें अगर आपने ऑफलाइन टिकट बनवाया है तो आप विंडो टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं.