शेहला रशीद के आतंकी रहस्य का एनआईए करे जांच : प्रो. राकेश सिन्हा

बेगूसराय, 01 दिसम्बर : जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा द्वारा अपनी बेटी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगन के मामले से तूल पकड़ लिया है। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। प्रो. राकेश सिन्हा नेे कहा है कि जेेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद सेकुलारिज्म और संविधान पर प्रवचन करती थी।

एक बार एक टीवी डिस्कशन में मुझे भी उग्रता के साथ पत्थर दिखा रही थी। हम सब शालीनता बरतते रहे। आज उनके पिता ने उसके आतंक से सम्बन्ध का रहस्य खोला है। एनआईए को जांच करनी चाहिए। बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के पूर्व महासचिव शेहला राशिद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने अपनी बेटी शेहला पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ मिलकर एक पार्टी बना चुकी है और उसको देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपए के रकम की भी पेशकश की गई।

जम्मू-कश्मीर से चलनेवाली एक न्यूज पोर्टल पर शेहला रशीद के पिता ने यह दावा किया है कि उनकी बेटी देश के खिलाफ कुख्यात गतिविधियों में शामिल है और मेरे घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चल रही है। वह हिंदुस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग को सहयोग कर रही है। बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शेहला ने छात्र नेता कन्हैया कुमार के पक्ष में बेगूसराय में भी कई दिनोंं तक कैंप किया था। इस दौरान भी उन्होंने खूब विवादित बयान दिए थे, यह भी कहा था कि ‘हिंदू हो या मुसलमान, सारे अमीर व्यक्ति शाम को होटल में बैठकर एक साथ बीफ खाते हैं और दारू पीते हैं।’ जिसको लेकर बेगूसराय में मामला भी दर्ज कराया गया था।