दिल्ली में शुरू हो रही है 6 नई मेट्रो लाइन, जाने कहाँ-कहाँ से गुजर रहा है 3 कोच वाला नया रैपिड रुट

डेस्क : Delhi Metro के चौथे फेज में रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर में एक बार फिर से बदलाव लाया गया है। Delhi Metro रेल निगम ने पहले से मेट्रोलाइट कोरिडोर का प्रोजेक्ट पेश किया था, जिसे अब पूरी तरह से बदल दिया गया है। केंद्र सरकार से परमीशन मिल जाए इस लिए अब मेट्रो कॉरिडोर के लिए स्वीकृति मांगी गई है. यहाँ पर रिठाला-नरेला तक गुड़गांव के रैपिड रेल की तरह 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी।

इन कॉरिडोर में चल रहा है काम : ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दें की कीर्ति नगर से पानी के बीच भी बनने वाला मेट्रोलाइट कोरिडोर प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। 4 चरण में दिल्ली के छह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना अभी बाकी है। वही जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक निर्माण फिर से शुरू किया जा चुका है। तुगलकाबाद से लेकर एयरोसिटी तक नई मेट्रो लाइन बनने जा रही है।

इन कॉरिडोर पर चल रहा है काम : मजलिस पार्क से शिव विहार तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। नरेला से रिठाला तक की कुल लंबाई 22.9 किलोमीटर है, वहीँ इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ की कुल लंबाई 12 किलोमीटर है। लाजपत नगर से साकेत की तरफ जी ब्लॉक की कुल लंबाई 8 किलोमीटर है। ध्यान देने वाली बात ये है की इन तीनों कोरिडोर को मिला करके बना दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 43 किलोमीटर होगी और यह दिल्ली के जरूरी इलाकों को मेट्रो से जोड़ देगी।

कम लोगों की वजह से यहां पर मेट्रो की सुविधा तैयार की गई है। यदि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की बात की जाए तो बताया गया है कि इससे बढ़िया और बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए सामान्य मेट्रो तैयार की जाएगी। हालांकि, परिचालन में मात्र तीन कोच का इस्तेमाल होगा और भविष्य में लोड बढ़ने पर कोच को बढ़ाया जा सकेगा।