नहीं चलाया आज तक ऐसा ऑपरेशन! 19 साल सेना में सेवा देने के बाद जानें क्या कहा नायब सूबेदार बालकन सिंह ने

डेस्क : इंडियन आर्मी के नायब सूबेदार बालकर सिंह से जब पूछा गया कि आखिर देश का सबसे खतरनाक ऑपरेशन आपने किस प्रकार से चलाया? तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार का ऑपरेशन हमने आज तक नहीं चलाया था यह हमारे लिए काफी खतरनाक था। दशकों से हमने कई ऑपरेशन चलाए लेकिन ऐसा ऑपरेशन हमने आज तक नहीं देखा और न ही तो सूना।

हमने कई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए लेकिन यह रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आप में काफी चैलेंजिंग था।यह रेस्क्यू ऑपरेशन इतना कठिन इसलिए था क्योंकि यहां पर न ही तो समतल जमीन थी और ना ही खड़ी चोटी मौजूद थी। ऊपर से हवा भी काफी जोर जोर से चल रही थी जिसके चलते लगातार लोग जो ट्रॉली पर लटक रहे थे वह हिल रहे थे, ऊपर से बहती हवा की वजह से उनकी ट्रॉली रुकने का नाम नहीं ले रही थी, जिसकी वजह से कई सेना के जवानों को समस्या आ रही थी।

यह ऑपरेशन अपने आप में 40 दिन का था। यह बात आइटीबीपी के रेजिडेंट कमांडेंट इंजीनियर ने बताई है। उन्होंने बताया कि खड़ी चोटी की वजह से काफी समस्या आ रही है लेकिन सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने से पहले पूरे क्षेत्र का मुआयना किया जाता है और उसके बाद ही आगे कदम बढ़ाया जाता है। सभी लोगों के लिए सबसे पहले पानी की व्यवस्था की गई थी, उसके बाद रात में टॉर्च जलाकर खाने पीने का सामान पहुंचाया गया था।