कोरोना को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा N-95 मास्क!, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी; जानिए क्या कहा

डेस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को भी कह रही है। कोरोना के इतने बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर N-95 मास्क के इस्तेमाल को लेकर एक चेतावनी भी जारी किया है.

स्वास्थ सेवा महानिदेशक डॉ राजीव गर्ग की तरफ से लिखे गए इस पत्र में यह कहा गया है कि मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है।खासकर वाल्व लगा मास्क और नुकसानदेह है.यह मास्क वायरस को बाहर निकालने में सक्षम नहीं है इसीलिए इन्होंने N-95 मास्क के इस्तेमाल पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया है।

कौन मास्क है बेहतर उपयोगी सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए ट्रिपल लेयर का मास्क सबसे बेहतर है. WHO ने भी इस मास्क को बेहतर बताया है। यही वजह है कि स्वास्थ्य कर्मी भी ट्रिपल लेयर के मास्क का इस्तेमाल करते हैं और इसकी तरजीह भी देते हैं। केंद्र सरकार ने मास्क को लेकर एक विस्तृत गाइडलाइन जारी कर चुकी है लोगों से घर में बने मास्क के इस्तेमाल की अपील भी की थी, साथ ही कहा है कि खराब मास्क को हर दिन अच्छे से धोना और सुखाना चाहिए।

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी एक दिन पहले माना था कि कुछ हिस्सों में लोकल स्तर पर कमेटी ट्रांसमिशन हो गया है, हालांकि उन्होंने कहा था कि अभी इस बात की पुख्ता सबूत नहीं है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है। आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले 11 लाख से अधिक हो गए हैं बीते 24 घंटों की बात करें तो 37148 नए मामले सामने आए हैं जबकि इनमें से 587 लोगों की मौत भी हो गई है अभी तक देश भर में 28084 लोगों की मौत कोरोना वायरस हो चुकी है।