गर्व! मां ने अपने अफसर बेटे को ₹100 के नोट से उतारा नजर, कहा- ‘मोर बबुआ के नजरिया ना लागे’…

डेस्क : गया OTA में 22वें पासिंग आउट परेड (22nd Passing Out Parade at Gaya OTA)के अवसर पर कई भावुक कर देने वाले क्षण भी देखने को मिले. तमगा लगाए हुए जब बेटा अधिकारी बन मां के गले लगा तो सहसा खुशी के धार आंखों से बहने लगे. वहीं कुछ मां अपने बेटों की नजर भी उतारती भी दिखी. कुछ लोग तो आर्मी में जाने से नाखुश रहा करती थी, वह भी आज बेटे को अफसर बना देख खुशी से फूली भी नहीं समा रही थीं.

अधिकारी बेटों को मां ने चूमा : अधिकारी बने बेटों को पासिंग आउट परेड के बाद सबकी मां अपने बेटों को गले लगाती दिखी, कुल 69 सैन्य अधिकारियों में बिहार के कुल 3 कैडेट शामिल है इसमें से एक बिहार के गया जिले के सुधीर कुमार तिवारी भी शामिल है।

मां नही चाहती थी कि सेना में जाऊँ:

लखनऊ के रहने वाले अनुग्रह बताते है कि सेना में वो बचपन से ही जाना चाहते थे लेकिन मम्मी इससे खुश नही होती थी लेकिन अब सफलता मिलने के बाद अब वो काफी खुश है पूरा परिवार भी खुश हैं। सुरेश तिवारी बताते है कि पूरा परिवार काफी खुश हैं, वही गोल्ड मेडलिस्ट गीतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सेना का असफर बनने की बहुत खुशी है, गोल्ड मेडल मिलने से अच्छा लग रहा हैं।