चॉकलेट टॉफ़ी खाने की मासूम उम्र में बचाए पैसे और राम मंदिर निर्माण कार्य में किया दान

डेस्क : जिस उम्र में अक्सर आपने छोटे बच्चों को चॉकलेट और टॉफी खाते देखा होगा उस उम्र में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो इस देश में किसी नेक और बड़े कार्य के लिए रकम इकठ्ठा करते हैं। ऐसे ही दो शेर दिल बच्चे जिनका नाम है विवेक और वैभव इन दोनों ने मिलकर अपनी इस छोटी और कच्ची उम्र में श्री राम जन्मभूमि के राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे इकट्ठा किए साथ ही उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के ऑफिस जाकर अपने माता-पिता के साथ 2001 रुपए दान दिए। दोनों बच्चों की निष्ठा भगवान राम पर इतनी ज्यादा है कि उनका कहना है कि उन्होंने पैसों को दान देने के बाद ही भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा ज़ाहिर की।

इनके माता-पिता का कहना है कि जब टीवी पर श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास का सीधा प्रसारण किया जा रहा था तो दोनों बच्चों ने मिलकर साथ में काफी ध्यान से इस कार्यक्रम को देखा। इसके बाद दोनों ने इच्छा जाहिर की कि वह भी मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे। आपको बता दें कि इनके माता-पिता ने ₹5000 दान दिया। और कहा कि हमारे बच्चों ने कभी ₹5 तो कभी ₹10 करके छोटी छोटी राशि को इकट्ठा किया ताकि जिस दिन दर्शन करने आए उस दिन दान कर श्रीराम के नेक कार्य को आगे बढ़ा सके। जानकारी जानकार आश्चर्य हो जाएंगे की हजार रुपे वैभव ने जमा किए और हजार रुपए विवेक ने। यह दोनों क्लास 5वी और क्लास 3री के छात्र हैं। साथ ही जिस दिन यह निकले थे दर्शन के लिए उस दिन अपने गुल्लक को फोड़ दिया था।

इस नेक कार्य को देखकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट कार्यालय के मैनेजर प्रकाश गुप्ता का कहना है कि देश के हर बच्चे को इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए और अगर हर बच्चा इनकी तरह निकलेगा तो देश का भविष्य ही कुछ और होगा ऐसे में सभी लोगों को राम की भक्ति भावना में समर्पण दिखाना चाहिए और इस तरह का भाव बिना किसी संकोच ताउम्र रखना चाहिए।