Mohan Joshi : आज के दौर में बॉलीवुड अभिनेता नायक और खलनायक दोनों ही किरदारों को बिना किसी भी झिझक निभा लेते हैं. पिछले महीने बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘पठान’ (Pathaan) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. फ़िल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही भी लूटी.
इस फिल्म की गिनती अब इस एक्टर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से हो रही है. लेकिन आज से सालों पहले बॉलीवुड में ऐसा देखने को भी नहीं मिलता था. ज्यादातर एक्टर्स एक ही तरह के रोल भी करते थे. प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी जैसे दिग्गज एक्टर्स भी हमेशा खलनायक के किरदार में ही अब नजर आते थे.
आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक का किरदार भी अदा किया है. आज हम जिस एक्टर की बात हो रही है वो मोहन जोशी (Mohan Joshi) हैं. मोहन जोशी ने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में खलनायक का किरदार बखूबी अदा कर खूब लोकप्रियता भी हासिल की है. एक समय पर ये एक्टर खलनायक के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद भी बन गए थे. तो चलिए आज आपको मोहन जोशी की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी बताते हैं.
कॉलेज के दिनों से ही थी थिएटर में खूब दिलचस्पी : एक्टर मोहन जोशी का जन्म बेंगलुरु में हुआ था. इस एक्टर के पिता सेना में थे जिसके चलते वह सपरिवार पुणे शिफ्ट हो गए थे. एक्टर मोहन जोशी ने अपनी पढ़ाई पुणे में ही पूरी की थी. मोहन जोशी ने कॉलेज के दिनों में ही थिएटर का रुख भी कर लिया था. थिएटर के दिनों में कई नाटकों में काम करने के बाद अभिनेता मोहन जोशी ने सीरियल और फिल्मों का भी रुख कर लिया. इस अभिनेता ने ‘भूकंप’ से फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा था.
भूकंप’ से मिली इनकी करियर को रफ्तार : फिल्म ‘भूकंप’ ने मोहन जोशी के करियर को एक नई रफ्तार दे दी. जिसके बाद इस एक्टर के सामने कई फिल्मों के ऑफर्स भी आए लेकिन हर फिल्म में उन्हें खलनायक के किरदार में ही कास्ट किया गया धीरे-धीरे सिल्वर स्क्रीन पर मोहन जोशी ने खुदको बतौर एक सफल खलनायक भी स्थापित कर लिया था.