Mohammed Siraj : ऑटो ड्राइवर का बेटा बना दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, खुशी से माता के छलका आंसू..
Mohammed Siraj : पिछले कुछ समय से भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे है, फॉर्मेट कोई भी हो सिराज बखूबी अपना काम कर रहे है, आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए सिराज अब तैयार लग रहे है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद ही ICC की रैंकिंग जारी की गई.
जिसमे मोहम्मद सिराज को वन डे में नम्बर 1 गेंदबाज के रूप में जगह मिली है. हैदराबाद का यह तेज गेंदबाज वाकई में कमाल की गेंदबाजी कर रहा है और उसने अपनी गेंदबाजी में न सिर्फ विकेट चटकाए है बल्कि उसने काफी किफायती गेंदबाजी करके सामने वाली टीम पर दबाव भी बरकरार रखा हैं।
बोल्ट और हेजलवुड को पछाड़ा: ICC की ताजा जारी की गई ODI बोलिंग रैंकिंग में सिराज ने न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जोश हेजलवुड को पछाड़ कर दुनिया के नम्बर 1 गेंदबाज बने हैं, पिछले 1 साल से सिराज का एक अलग निखरा हुआ रूप देखने को मिला है चाहे घरेलू क्रिकेट हो या अंतराष्ट्रीय हर जगह सिराज बेहतरीन साबित हुए है।
नही खल रही बुमराह की कमी: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण बाहर चल रहे है. लेकिन इस बीच सिराज ने जसप्रीत बुमराह की कोई भी कमी महसूस नही होने दी।