सीनियर सिटीजन्स को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब से एयर इंडिया की फ्लाइट में लगेगा हाफ टिकट

डेस्क : केंद्र सरकार शुरू से ही भारत वासियों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लाती है जिसके तहत वह आम जनता का हित कर सके। ऐसे में सत्तारूढ़ केंद्र सरकार की तरफ से भारत के बुजुर्गों को हवाई यात्रा में बड़ी राहत देने की खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि जितने भी सीनियर सिटीजन यानी कि 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति हैं वह एयर इंडिया का टिकट अब आधे दाम में ले सकते हैं और भारत में मनचाही जगह पर जा सकते हैं यह खबर विमान मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी की गई है। इस जानकारी के प्रमुख बिंदु कुछ इस प्रकार है।

  • इस यात्रा का रूट 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं और वह भारत के नागरिक होने चाहियें।
  • जन्मतिथि का प्रमाण देने वाला कोई भी दस्तावेज चाहे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदान पहचान पत्र का होना आवश्यक है।
  • इकॉनमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराए का 50%
  • इस टिकट की वैधता मात्र 1 वर्ष के लिए लागू रहेगी।
  • भारत में किसी भी क्षेत्र में यात्रा करने के लिए यह योजना लागू है।
  • प्रस्थान करने से 7 दिन पहले यह टिकट खरीदना होगा।
  • अगर 2 वर्ष से कम आयु का शिशु यात्री के साथ जा रहा है तो उसके लिए हजार रुपए का कूपन लेना होगा और अगर ज्यादा शिशु जा रहे हैं तो कोई छूट नहीं मिलेगी।

अगर चेकिंग के दौरान साथ ही बोर्डिंग के गेट पर उपयुक्त पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं जमा करवाए जाते हैं तो मूल किराया जप्त कर लिया जाएगा और टिकट पर धन वापसी नहीं की जाएगी चेकिंग के समय एवं बोर्ड गेट पर पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर बोर्डिंग के लिए भी नहीं भेजा जाएगा यह छूट सिर्फ एयर इंडिया द्वारा प्रचलित उड़ानों पर लागू है। आपको बता दें कि यह योजना पहले से लागू थी लेकिन अब मंत्रालय द्वारा इसको मान्यता दे दी गई है