उत्तर प्रदेश में 2 जगहों के नाम बदलने के लिए गृह मंत्रालय ने दी NOC, जानें – कौन नाम है शामिल..

डेस्क : उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिशों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में 2 स्थानों के नाम बदलने पर अपनी सहमति भी दे दी है। इसकी पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद मुंडेरा बाजार का नाम और देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव के नाम बदलने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी किया था। जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। दोनों जगहों को अब एक नए नामों से जाना जाएगा।

गोरखपुर और देवरिया के गांव व चौराहों के नाम में हुआ बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद ‘मुंडेरा बाजार’ का नाम बदलकर अब ‘चौरी-चौरा’ और देवरिया जिले के ‘तेलिया अफगान’ गांव का नाम बदलकर अब ‘तेलिया शुक्ला’ करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी भी दे दी है। अब मुंडेरा बाजारा और तेलिया अफगान अपने नए नामों से ही जाने जाएंगे। अधिकारी का यह कहना है कि गृह मंत्रालय संबंधित एजेंसियों के परामर्श से मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार नाम परिवर्तन के प्रस्तावों पर भी विचार करता है। जिसके बाद इससे संबंधित फैसला भी लिया गया है।