BIGG BOSS जीतते ही MC Stan की खुली किस्मत, पहले Virat Kohli, अब Shahrukh Khan का तोड़ा रिकॉर्ड..
MC Stan : Big Boss 16’ (Bigg Boss 16) का खिताब जीतने वाले एमसी स्टैन (MC Stan) की अब किस्मत ही खुल गई है. 4 महीने तक Big Boss हाउस में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले MC स्टैन का खुमार अभी भी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हिप हॉप और रैप को बेहद पसंद करने वाले भारतीय उन्हें पहले से जानते थे, लेकिन Big Boss में आने के बाद घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे हैं. Big Boss 16 का खिताब जीतने के बाद अब उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ भी रही है.
एमसी स्टैन (MC Stan) की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले पॉपुलैरिटी में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ने वाले MC स्टैन ने अब शाहरुख खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि MC स्टैन ने ऐसा कौन सा कॉम्पिटिशन जीत लिया कि पहले क्रिकेटर विराट कोहली और अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. तो हम आपको यह बताते हैं. ये रिकॉर्ड Online पॉपुलैरिटी का है.
बनाया है नया रिकॉर्ड : दरअसल, पिछले दिनों जब MC स्टैन अपने Instagram account से लाइव आए तो उनके साथ इतने लोग जुड़े कई सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गए. जी हां, उनके उस Live में 5 लाख 41 हजार लोग Live जुड़े और वो भी सिर्फ 10 मिनट के लाइव में. फैंस ने न सिर्फ Live देखा बल्कि कॉमेंट्स में उनपर जमकर प्यार भी बरसाया. इसLive में 5 लाख 41 हजार व्यूज भी आए जो अभी तक किसी भी इंडियन सेलिब्रिटी के लाइव में आये व्यूज का एक नया ही रिकॉर्ड है.