MC Stan : सड़कों पर रातें गुजारने वाला रैपर बना Big Boss-16 का विनर, कभी खाने तक के नहीं थे पैसे..

MC Stan: देश के पसंदीदा रियलिटी शो में से एक बिग बॉस 16 खत्म हो गया है। इस शो के विनर एमसी स्टेन हैं। एमसी स्टेन एक ऐसे रैपर हैं जिन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ तड़वी है, जो झुग्गी में रहते थे। एमसी स्टेन को बिग बॉस 16 का विजेता घोषित कर दिया गया है। हालांकि, इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद चल रहा है। लोग एमसी स्टेन को अयोग्य उम्मीदवार बता रहे हैं। सोशल मीडिया की चर्चा से इतर एमसी आज झुग्गी झोपड़ी से ऊपर उठकर आज कामयाबी के मुकाम पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि एमसी स्टेन ने अपनी फैन फॉलोइंग के दम पर शो जीता है। जानिए इनके बारे में विस्तार से।

गरीबी में गुजारे दिन : एमसी स्टेन पुणे के बस्ती इलाके के रहने वाले हैं। स्टेन के पिता पुलिस में रहे, लेकिन परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि वे दो वक्त की रोटी भी खा सकें। एक समय था जब स्टेन के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्हें भूखा रहना पड़ता था और कई बार सड़कों पर रातें बितानी पड़ती थीं।

माता- पिता चाहते थे बेटा पढ़े : एमसी स्टेन के माता-पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर एक सफल इंसान बने। लेकिन स्टेन को बचपन से ही गाने लिखने का शौक था। पढ़ाई छोड़कर वह गानों में मशगूल हो जाते थे। इसके लिए स्टेन को अपने माता-पिता से कई बार डांट भी खानी पड़ी थी। उन्हें स्टेन का गाना लिखना और रैप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। लेकिन स्टेन ने रैप की दुनिया में अपना नाम बनाने और अपनी मातृभाषा हिंदी को दुनिया में ले जाने की ठान ली थी।

8 साल की उम्र कव्वाली कलाकार बने : महज 8 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने एक कव्वाली गाने पर परफॉर्म किया था। लेकिन एमसी स्टेन को पहचान तब मिली जब उन्होंने रैप करना शुरू किया। स्टेन का रैप से परिचय उनके भाई ने करवाया था। स्टेन ने अपना रैप सॉन्ग अस्तगफिरुल्लाह रिलीज किया, जो हिट हो गया। इस गाने में स्टेन ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई, जो लोगों के दिलों को छू गई। इसके बाद स्टेन ‘वात’ नाम का गाना लेकर आए। इस गाने ने स्टेन को स्टार बना दिया। एमसी स्टेन के इस गाने को तब यूट्यूब पर 21 मिलियन व्यूज मिले थे।