यास हुआ खतरनाक : बिहार और UP के कई जिले अलर्ट पर – बंगाल में तूफान मचा सकता है तबाही

डेस्क : मौसम विभाग की ओर से बिहार, झारखंड,ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्‍तर प्रदेश में भारी बारिश और तेज़ हवाएं आने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में यास नामक तूफ़ान आने की वजह से आस पास के इलाके अलर्ट मोड पर हैं। यह तूफ़ान अब भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने साफ़ कहा है की ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश आ सकती है।

यास तूफ़ान के कारण कई राज्यों में बुधवार और गुरुवार को बारिश और हवाएं चलेंगी। इस तूफ़ान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। IMD के मुताबिक़ भभुआ, जमुई, गया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, बेगूसराय, भागलपुर और औरंगाबाद में 4-5 दिन बादल छाए रहेंगे। इन सभी जिलों के अफसर भी अलर्ट मोड पर हैं। मौसम विभाग ने साफ़ कहा है की 26 मई से 28 मई को उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकाँश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होगी। यास तूफ़ान का प्रभाव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों पर भी पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक़ बंगाल के जिन गाँव में यास पहुँच गया है वहां कई घर तबाह हो गए हैं।

नॉर्थ 24 परगना के कुछ हिस्सों में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ के गिर गए हैं। बिजली खम्बों पर भी यास तूफ़ान का कहर दिखा है। तूफ़ान की वजह से लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। हाल ही में पश्चिमी तट पर ताउक्ते तूफ़ान ने भी इसी प्रकार कहर बरपाया था, जिसकी रफ़्तार 149 किलोमीटर प्रतिघंटा आंकी गई थी। बता दें की बीते दशक में कई दफे तूफ़ान आने की वजह समुद्र का बढ़ता जल स्तर है। इसकी मुख्य वजह खाड़ी के आसपास के पानी का गरम होना भी है।