बेहद हॉट है Manoj Tiwari की बड़ी बेटी, पिता की तरह है गाना गाने का शौक, देखे – खूबसूरत तस्वीर..

Manoj Tiwari : भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े गायक मनोज तिवारी अपने गायिकी के लिए काफी फेमस है, मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार बने थे, गायिकी और अभिनय के क्षेत्र में अपना दम दिखाने के बाद मनोज तिवारी ने राजनीति का रुख किया और इस समय वो भारतीय जनता पार्टी से दिल्ली से सांसद हैं.
और यूपी बिहार के अलावा वो पूरे देश भर में लोकप्रिय हैं।

51 साल की उम्र में बने पिता: भाजपा सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र तीसरी बार पिता बने जिसके बाद वो खासा सुर्खियां भी बटोरी थी,मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर बाकायदा एक भावुक पोस्ट भी किया था और खुद इस बात की जानकारी भी दी थी. आज हम मनोज तिवारी के निजी जिंदगी के बारे में कुछ पहलुओं को जानेंगे.

काफी खूबसूरत है मनोज तिवारी की बेटी: मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति काफी खूबसूरत है और खूबसूरती के मामले में वो बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात भी देती है, रीति को भी अपने पिता मनोज तिवारी की तरह सिंगिंग का शौक है और आने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके कई सिंगिंग वीडियो और रिल्स भी मौजूद हैं. रीति तिवारी एक स्टारकिड्स है लेकिन वो लाइम टाइम से काफी दूर रहती हैं।

ये भी पढ़ें   Sahara India निवेशकों के बल्ले बल्ले! अब मिल जाएगा आपका पूरा पैसा, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????