बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला..

Manoj Tiwari : फिल्मी सितारों की जिंदगी हमेशा ही एक खुली किताब की तरह रही है. भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. साथ ही राजनीति की दुनिया में भी उनका खूब डंका बजता नजर भी आता है. मनोज तिवारी जवानी के दिनों से ही पब्लिक फिगर बने नजर आए हैं.

बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला.. 2
बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला.. 5

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही सुर्खियों में छायी ही रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं मनोज तिवारी एक समय पर इतने तन्हा हो गए थे कि उन्होंने सामाजिक मजबूरी के कारण कुछ ऐसे कदम भी उठाए जो उनकी जरूरत बन गए थे. अब आप सोचो ऐसा क्या है जो सुपरस्टार मनोज तिवारी ने जरूरत कि मोड़ पर आकर चुना हो. तो आइए बताते हैं आपको.

बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला.. 3
बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला.. 6

मनोज तिवारी ने क्यों की था सुरभि तिवारी से दूसरी शादी : पत्नी रानी तिवारी से तलाक के बाद से मनोज तिवारी की जिंदगी में बेहद अकेलापन छा गया था. इन दिनों एक मशहूर Youtuber का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह मनोज तिवारी से दूसरी बार शादी की वजह भी पूछ रहे थे. दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी पर बात करते हुए कहा कि यह शादी उन्होंने अपनी पसंद से की थी. मनोज तिवारी ने अपने तलाक को लेकर कहा कि यह शादी मेरी पहले भी हो गई थी लेकिन साल 2010 में मेरा तलाक हो गया था. 10 साल बाद हमने फिर से अपनी मर्जी से शादी कर ली.

बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला.. 4
बड़ी मजबूरी में 51 की उम्र में Manoj Tiwari ने रचाई थी दूसरी शादी, तलाक के 10 साल बाद लेना बड़ा फैसला.. 7

जब Youtuber ने उनसे उनकी दूसरी शादी पर सवाल किया तो मनोज तिवारी ने कहा “अब पता नहीं आप इसे लव कहेंगे या जरूरत की मैरिज कहेंगे या उसको कोई भी नाम दे सकते हैं. सामाजिक जरूरत भी थी और मुझे लगता था की जीवन अभी बहुत बचा हुआ है. और एक मुझे एक इमोशनल सपोर्ट की भी जरूरत थी.” आपको बता दें, मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी के साथ लॉकडाउन में चोरी-छिपे शादी करी थी. शादी के 1 साल बाद मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी से पर्दा उठाते हुए सभी को चौका डाला था. 51 साल की उम्र में मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने है.

ये भी पढ़ें   21 साल की हुई ट्रेडिंग भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज, कभी MMS कांड से हुई थी बदनाम, देखिए - तस्वीरें…

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????