जब Mahesh Bhatt ने बेटी पूजा के साथ किया लिपलॉक, जताई थी शादी की इच्छा, बोले- अगर बेटी न होती तो…
Mahesh Bhatt : बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट ने फ़िल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. अपनी महीन फिल्मी समझ और बोल्ड अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले महेश भट्ट ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में कई तरह का फ्लेवर भी घोला. मर्डर, जिस्म, चाहत और राज जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक महेश भट्ट की जिंदगी कॉन्ट्रोवर्सीज का दूसरा नाम रही है.
जहां अपनी फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर महेश भट्ट एक बार अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ ही लिपलॉक करते हुए सुर्खियों में आ गए थे. महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के साथ लिपलॉक करते हुए तस्वीरें भी खूब छपीं थीं. इन वायरल तस्वीरों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. वहीं महेश भट्ट ने भी अपने अतरंगी अंदाज में विवाद को शांत कराने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला था. महेश भट्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर पूजा भट्ट उनकी बेटी ना होती तो वे पूजा भट्ट से शादी कर लेते.
यहां से शुरू हुआ था विवाद : दरअसल 80 के दशक में पूजा भट्ट अपने पिता की तरह फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी मशहूर हो गईं थीं. पूजा भट्ट ने शुरू से ही बिकनी फोटोशूट और फिल्मों में किसी तरह के परहेज के बिना ही सीन देना शुरू कर दिया था. इसी दौरान स्टारडस्ट की मैग्जीन रिलीज हुई. इस मैगनीज के रिलीज होते ही तहलका मच गया था. मैग्जीन के एक कवर पर एक फोटो छपी थी. जिसमें महेश भट्ट की गोद में उनकी बेटी पूजा भट्ट बैठीं हुई थी. इतना ही नहीं दोनों लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे थे. स्टारडस्ट मैग्जीन के रिलीज होते ही इंडस्ट्री में बवाल हो गया. इस फोटो को लेकर काफी आलोचना भी हुई. आखिरकार महेश भट्ट को भी इस फोटो को लेकर जवाब भी देना पड़ा.
जब महेश भट्ट ने दिया चौंकाने वाला जवाब… : इस बढ़ते बवाल के जवाब में महेश भट्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. थी. महेश भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान से वहां सभी को चौंका दिया था. महेश भट्ट ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ‘अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता’. इस दौरान दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें भी शुरू हो गयी. महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट अपने पिता की दूसरी पत्नी सोनी राजदान को भी नापसंद करने लगीं थीं. दोनों के बीच फिर कट्टर दुश्मनी भी हो गई थी.

इसको लेकर खुद पूजा भट्ट ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘शुरुआत में मैं और सोनी राजदान बिल्कुल ही अजनबी थे और हमारा रिश्ता एकदम दुश्मनी का था. लेकिन कहते हैं कि समय सभी घाव भर देता है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. हम दोनों ने सिर्फ हाय हलो से बातचीत की शुरुआत की. इसके बाद हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए. अब मेरी मां भी सोनी राजदान की दोस्त बन गईं हैं. अब हमारे बीच अब सबकुछ ठीक है.’ बता दें कि सोनी राजदान और महेश भट्ट की 2 बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं.