महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर इंडियन टीम के रिकॉर्डधारी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सार्वकालिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं विश्व के जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी के ट्रॉफी जीते हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी विकेट कीपर बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान थे । उन्होंने भारतीय टीम को क्रिकेट के बुलंदियों पर पहुंचाया।

दुनिया के बेहतरीन फिनिशर्स में शुमार धोनी ने अपनी पहली इंटरनैशनल पारी में 0 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ धोनी अपने पहले ही मैच में 7वें नंबर पर खेलने उतरे और वह पहली ही बॉल पर रन आउट हो गए। सीमित ओवर में भारत के कप्तान धोनी अब तक 350 वनडे मैच खेल चुके हैं। करीब 51 के औसत से खेल रहे धोनी 10773 रन बनाए। इसमें 10 शतक और 73 अर्द्धशतक उनके नाम हैं।