1 जनवरी से इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

2 Min Read

LPG Cylinder Price 2025 : नए साल के पहले ही दिन आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. बता दें कि नया साल यानि 1 जनवरी 2025 आते ही LPG गैस सिलेंडर के भाव में काफी कमी आई है. यह कटौती जुलाई, 2024 के बाद पहली बार हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव 19Kg वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम में किया गया है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ₹14.50 से लेकर ₹16 तक की कमी की है. हालांकि, डोमेस्टिक गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19Kg वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भारी कटौती की गई है और अब नई कीमत ₹1,804 है. जबकि, चेन्नई में भी कटौती के बाद नई कीमत ₹1,966 हो गई है. मुंबई में कटौती के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत ₹1,756 है, वही, कोलकाता में इसकी नई कीमत ₹1,911 हो गई है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में काफी महीने बाद राहत मिली है. दिसंबर 2024 में इसके दाम ₹16 बढ़ा दिए गए थे. जबकि, नवंबर में ₹62 तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके पिछले महीनों में भी कमर्शियल सिलिंडर के दाम लगातार बढ़े हैं. अक्टूबर में सिलिंडर के दाम ₹48.50 बढ़ाकर ₹1,740 कर दिए गये थे. वहीं, सितंबर में दाम ₹39 बढ़ाकर ₹1,691.50 कर दिए गए थे, जबकि अगस्त में भी ₹8.50 कीमतें बढ़ीं थी.

Share This Article
Exit mobile version