बन्दर के बच्चे को लाडले बेटे की तरह किया प्यार – सिंगर की दर्दभरी कहानी जान छलक जाएंगे आपके आंसू

डेस्क: आपको बता दें कि इस वक्त पूरे भारत देश में केवल एक ही नाम छाया हुआ है और वह है फरमानी नाज सिंगर का। आपको बता दें कि इंडियन आईडल जैसे बड़े सिंगिंग शो में अपने गाने का और हुनर का लोहा मनवा चुकी फरमानी की गलती केवल इतनी ही है कि उन्होंने अपनी आवाज में भगवान शंकर का गाना गाया है। आपको बता दें कि फरमानी नाज की आवाज में गाया हुआ शंकर जी के लिए यह गाना सावन के महीने में कावड़ियों की दिलचस्प धुन बन चुका है

लेकिन आपको बता दें कि फरमानी जिस धर्म से नाता रखती है उस धर्म की कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। फरमानी को धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन जैसे जैसे लोगों के सामने फरमाने की सच्चाई सामने आ रही है उनका दिल बैठा जा रहा है आपको बता दें कि फरमानी एक बंदर की मां है यह सुनकर आपको बहुत ज्यादा अजीब लगेगा लेकिन उनके जीवन का यही एक सच है और फरमानी की इस दुख भरी कहानी को सुनने के लिए बड़ा कलेजा चाहिए फतवा जारी करने वालों को फरमानी जवाब देते हुए उन्होंने उन लोगों से यह सवाल करा कि वह तब कहां थे जब उन्हीं का पति उनके सामने बैठकर के दूसरे लड़कियों से बातें किया करता था

मेरे से शादी होने के बाद भी उसने दूसरी शादी कर ली और मेरे सवाल उठाने पर मुझे पीटा करता था तब इन इस्लाम के लोगों की आंखें क्यों नहीं खुली और उस समय वे सब कहां थे कुछ साल पहले की ही बात है जब फरमानी नाज गरीबी में अपनी जिंदगी बिता रही थी, उनके पास ना सर ढकने को छत थी और ना ही साथ देने को कोई साथ ही लेकिन फिर भी एक बच्चे के खातिर वह जिंदगी के जहर जैसे घूंट को पिए जा रही थी लेकिन फिर उसके बाद एक यूट्यूब भरने फरमानी के द्वारा गाया हुआ गाना अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया। इंटरनेट पर उनके गाए हुए गाने को जिसने भी सुना वह एकदम हैरान रह गए फरमानी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके द्वारा गाए गए गाने को लोग इतना पसंद करेंगे।

इसके बाद फरमानी ने तरक्की की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया।लेकिन फरमाने के अंदर अब भी एक मां का कलेजा बसा हुआ है आपको बता दें कि फरमानी का एक बेटा है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एक बंदर को पाला है और उसका नाम टीनू रखा है इस छोटे बंदर की मां की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और जब फरमानी ने इसमें ने बंदर को केला देखा तो उनसे रहा ना गया और वह उसे अपने साथ ले आई। और अब उस बंदर से उन्हें काफी ज्यादा लगाव हो गया है उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस बंदर से अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार करने लगी है वैसे नहीं लाती हैं खाना खिलाती हैं दूध पिलाती हैं कपड़े पहन आती हैं वैसे अपने साथ सुलाती भी हैं उनका कहना था कि वह इस से बेहद प्यार करते हैं और यह देखने में कितना मासूम लगता है।फरमानी ने लोगों से यह भी अपील करी कि आप लोग भी जहां किसी बच्चे को बिना मां के देखे तो उसकी सहायता जरूर करें क्योंकि बिना मां के जीना काफी मुश्किल होता है फरमानी के स्वभाव से यह पता चलता है कि उनके अंदर इंसानियत कितनी ज्यादा है और वह दूसरे लोगों की सहायता करने को कितनी दूर है।फरमानी सच में ममता की मूरत है और उनकी जबान पर सरस्वती का वास है। और अपनी जिंदगी के कठिन समय के बाद अब उन्हें लोगों से बहुत प्यार भी मिल रहा है।