दहेज के लिए घर से निकाला- बिना इंटरनेट गांव में रहकर की UPSC की तैयारी, मेहनत से बनी IRS ऑफिसर….

IRS officer Komal Ganatra : UPSC की 2013 बैच की IRS ऑफिसर कोमल गणात्रा (Komal Ganatra) इस बात का सटीक उदाहरण हैं कि मजबूत इच्छाशक्ति इंसान को बड़ी मुश्किल से मुश्किल हालात से लड़ते हुए आगे बढ़ने की ताकत देती है. कोमल उन लाखों करोड़ों आम लड़कियों जैसी ही थीं, उनमें खास था तो अपने लक्ष्य को पाने का एक जज्बा. इसी जज्बे ने एक सामान्य लड़की को मुश्किल रास्तों को पार करते हुए अपनी मंजिल भी पा लेने की हिम्मत दी.

शादी की वजह से टूटा था सपना : कोमल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब वह अंदर से पूरी तरह टूट गईं लेकिन इसके बावजूद इसके उन्होंने खुद को संभाला और अपनी मेहनत से अपना आत्म-सम्मान वापस पाया. गुजरात के अमरेली में साल 1982 में जन्मी कोमल ने अपनी पढ़ाई गुजराती मीडियम से पूरी की.

इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए 3 अलग अलग भाषाएं व अलग-अलग यूनिवर्सिटी चुनीं. उन्होंने 3 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया. उनके अंदर कुछ बड़ा करने का जज्बा था लेकिन उनके सपने तब बिखरते हुए दिखे जब 26 वर्ष की उम्र में उनकी शादी हुई.

साल 2008 में न्यूजीलैंड में रहने वाले एक NRI लड़के से शादी करने के बाद कोमल की जिंदगी में ऐसा भूचाल आया जिसने उन्हें पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया. साल 2008 में जब कोमल की शादी तय हुई तब गुजरात लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा को उन्होंने क्लियर कर लिया था. अपनी तय हुई शादी के कारण उन्हें इंटरव्यू में भाग न लेने का फैसला भी करना पड़ा. इतने बड़े त्याग के बाद भी कोमल को वो खुशियां भी न नसीब हो सकीं जो एक नवविवाहित लड़की खुद के लिए चाहती है.