जानिए कौन थी पहले CDS Bipin Rawat की पत्नी Madhulika Rawat ? इस वजह से बैठी थी हेलीकॉप्टर में

डेस्क : भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत अब इस दुनिया में नहीं रहे। दोनों के साथ 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है। जब वह IAF के Mi17V5 हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, यह हेलीकॉप्टर 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 63 वर्षीय जनरल रावत, उनकी पत्नी और भारत के सर्वोच्च रैंक वाले सैन्य अधिकारी मौजूद थे।

Army Chief General Bipin Rawat Touches Feet of 1965 War Hero Abdul Hamid's Widow | India.com

वह वेलिंग्टन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के दौरे पर बतौर मेहमान बनकर गए थे। उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दिवंगत राजनेता मृगेंद्र सिंह की बेटी हैं। मधुलिका मध्य प्रदेश में शहडोल की मूल निवासी है। सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत AWWA (आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) की अध्यक्ष थी। यह संगठन भारत के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में से एक है, जो अनेकों जरूरतमंद लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने में मदद करती है।

ADG PI - INDIAN ARMY on Twitter: "Well being of the fraternity is always important.General Bipin Rawat #COAS and Mrs Madhulika Rawat, President AWWA visited Army Hospital (Research & Referral), Delhi Cantt

सेना के जवानों की पत्नियां, बच्चे और आश्रित वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक इस संगठन से सहायता पाते हैं। इससे पहले, मधुलिका रावत कई कल्याणकारी कार्यक्रम और अभियान की हिस्सा रही हैं। वह विधवाओं और विकलांगों की बढ़ चढ़कर मदद करने में विश्वास करती थी।

Deepa Malik on Twitter: "An absolute honor to be hosted at #ArmyChief Residence for the official Ladies Garden Party in presence of the #Nation'sFirstLady, wife of the hon President Mrs Kovind and

मधुलिका रावत ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक हासिल किया था। AWWA के अलावा भी वह कई तरह के सामाजिक कार्य करती रहती थी। समाज में मौजूद कैंसर पीड़ितों के लिए वह बड़े स्तर पर मदद करती थी।

All You Need To Know About CDS General Bipin Rawat

वह सेना में मौजूद सिपाहियों की पत्नियों को सशक्त बनाने में एक सहायक महिला रही हैं। उन्हें ब्यूटीशियन का काम भी आता था और वह बचपन से ही सिलाई, बुनाई और बैग बनाने के काम में पारंगत थी। वह कई लोगों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता और भलाई जैसे बड़े अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी थी।

Parallel Seva Vanitha Reception Welcomes Indian Army Chief's Spouse