जानिए कौन हैं Parag Agrawal ? एक आम सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ट्विटर में CEO बनने तक का सफर…

डेस्क : इस वक्त हर तरफ ट्विटर के नए सीईओ की बात हो रही है, बता दें कि ट्विटर का नया सीईओ पराग अग्रवाल बनने जा रहे हैं जो भारत के निवासी हैं। ऐसे में पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) का नाम उन लोगों में आ गया है जो भारत में जन्मे अग्रणी हस्तियों में आते हैं। ट्विटर ने भी पराग अग्रवाल को लेकर खुशी जताई है।

ट्विटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से CEO तक का सफर... जानिए कौन हैं पराग अग्रवाल

बता दें कि पराग अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे के छात्र रहे हैं। पराग अग्रवाल ने इस पद पर पहुँचने के बाद अब ट्विटर को भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि मैं निरंतर सलाह के लिए हमेशा अग्रसर रहूंगा। साथ ही अपनी पुरानी कंपनी जैक डोर्सी को भी शुक्रिया अदा किया है। कम्पनी का कहना है की पराग का महत्वपूर्ण चुनौतियों में साथ देने के लिए शुक्रिया। बता दें कि बीते 10 सालों से पराग अग्रवाल ट्विटर से जुड़े हैं।

Parag with his wife Vineeta Agrawal (source: Twitter timeline)

वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहते हुए ही ट्विटर को ज्वाइन किया था, इसके बाद धीरे-धीरे वह चीफ टेक्निकल ऑफीसर बन गए। यदि पराग अग्रवाल के शिक्षा के बारे में बात करें तो वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी कर चुके हैं और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग -आईआईटी मुंबई से किया हुआ है। इतना ही नहीं उनके पास कुल संपत्ति 1.50 मिलियन की है। वह ब्लूस्की के लिए काम कर रहे थे। ब्लूस्की का उद्देश्य था कि सोशल मीडिया पर सभी के लिए एक विकेंद्रीकृत मानक तैयार करना।

Parag Agarwal, Parag Agarwal twitter ceo, who is Parag Agarwal, Parag Agarwal IIT Bombay

डोरसी के मुताबिक पराग अग्रवाल एक ऐसे इंसान है जो कंपनी की हर गहरी से गहरी बातों को समझते हैं और हर समस्या के पीछे मदद करने के लिए पहुंच जाते हैं। उनका तर्कसंगत, रचनात्मक, विनम्र, जागरूक और जिज्ञासु तरीका सभी को पसंद आता है। सभी लोग यही कामना कर रहे हैं कि वह दिल से और आत्मा से आगे बढ़ते रहें क्योंकि कंपनी का हर आदमी उनसे रोजाना कुछ ना कुछ सीखता है।