जानिए कब और कहा से शुरू होगी Ramayan Express जो कराएगी प्रभु श्री राम के हर स्थल के दर्शन

डेस्क : भारत में रेल गाड़ियों को बहुत बड़ा नेटवर्क है। जभी भी किसी दूसरे राज्य में घूमने जाना होता है तो वहाँ जाने के लिए रेलगाड़ियों का सहारा लिया जाता है। बाहर जाने के लिए सबसे पहले आम आदमी के दिमाग में रेलगाड़ी ही आती है। ऐसे में भारत सरकार ने रेल गाड़ी को लेकर एक नई मुहिम छेड़ रखी है, जहां पर वह भारत के हर कोने से कनेक्ट करने के लिए रेलगाड़ी कॉरिडोर का सहारा ले रही है।

बता दें कि इसी बीच Ramayan Express दोबारा से चलाई जा रही है। ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 20 दिन के टूर पर जाने वाली है। इस ट्रेन के भीतर फर्स्ट AC और सेकंड AC सुविधा देखने को मिलेगी। यह सुविधाएं स्टेट आफ आर्ट डीलक्स के द्वारा दी जा रही है। जब यह यात्रा शुरू की जाती है तो अनेकों पर्यटक दूर-दूर से यात्रा करने के लिए आते हैं, बता दें कि इस बार भी पिछली बार की तरह ही गंतव्य तक लोगों को ले जाया जाएगा। साथ ही साथ बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम जैसी जगह पर भी श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलेगी।

सबसे पहले यह ट्रेन भगवान प्रभु राम के जन्म भूमि स्थल अयोध्या जाएगी, वहां से होते हुए हनुमान मंदिर नंदीग्राम में सभी लोग भरत मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रेन सीधा सीतामढ़ी पहुंचेगी, फिर नेपाल के जनकपुर होते हुए जानकी मंदिर के दर्शन करवाएगी। जब ट्रेन यह सफर करेगी तो वहां पर लोगों को राम घाट और पुरातन मंदिर देखने को मिलेंगे। उसके बाद सभी लोग काशी पहुंचेंगे, काशी में भगवान शिव की नगरी के दर्शन करेंगे। यहां पर प्रसिद्ध मंदिर आकर्षण का केंद्र है। इसके बाद सभी यात्री प्रयाग सिरामिक वीरपुर और चित्रकूट की यात्रा पूरी करेंगे। रात के वक्त चित्रकूट में लोग आराम करेंगे और फिर ट्रेन चित्रकूट से नासिक पहुंचेगी।

धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए यह ट्रेन हंपी पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी यात्री रामेश्वरम के दर्शन करेंगे, रामेश्वरम में दर्शन करने के बाद लोग यहां पर शिव मंदिर और धनुषकोड़ी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की धार्मिक नगरी कही जाने वाले कांचीपुरम में प्रसिद्ध शिव विष्णु और शक्ति मंदिर के भी दर्शन करवाए जाएंगे, बता दें कि इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्रचलम होगा। भद्राचलम से चलकर ट्रेन वापस दिल्ली आ जाएगी। यह ट्रेन करीब 75 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी, बता दें कि पूरा सफर वातानुकूलित बनाया जा रहा है। यहां पर ट्रेन के भीतर डाइनिंग रेस्टोरेंट देखने की सुविधा मिलेगी, साथ ही साथ फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी और स्वच्छ शौचालय भी देखने को मिलेगा। यह ट्रेन 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है।

सुरक्षा के लिए लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड और इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं दी जा रही है। पर्यटन मंत्रालय और भारत सरकार ने इस पहल के लिए काफी सराहना बटोरी है। ऐसे में घरेलू पर्यटन आगे बढ़ सके, इसके लिए हर व्यक्ति से ₹1,21,735 लिया जाएगा और सेकंड क्लास में सफर करने के लिए ₹99,475 रूपए प्रति व्यक्ति से लिया जाएगा। जो इस यात्रा को करेगा उसको शाकाहारी भोजन पर्यटक स्थल, एसी होटल में रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी। यह सारा काम सरकार और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी द्वारा किया जाएगा।