नंदीग्राम में ममता दीदी की हुई हार, जानिए अपनी जीत पर क्या बोले शुभेंदु अधिकारी

डेस्क : वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में यू तो बंगाल का हर सीट हॉट माना जा रहा था लेकिन सबसे ज्यादा हॉट सीट नन्दीग्राम से भाजपा के प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को 1736 वोट से हरा दिया है। बताते चलें कि बंगाल का पूरा चुनाव इसी सीट पर केंद्रित था। बहरहाल यहां से बीजेपी के कंडीडेट तो जीत गए। लेकिन राज्य भर में अधिकांश सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। तो बंगाल में लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने बाले लेफ्ट पार्टियों का अबतक खाता भी नहीं खुल पाया है।

नंदीदीग्राम के नतीजे के बाद जहां ममता बनर्जी ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर कोर्ट जाने की बात कही है तो शुभेंदु अधिकारी ने जनता का आभार जताकर सेवा की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर के लिखा, ”प्यार, विश्वास, आशीर्वाद, समर्थन और मुझे अपना प्रतिनिधि और विधायक चुनने के लिए नंदीग्राम की महान जनता को बहुत धन्यवाद। उनकी (जनता) सेवा और कल्याण के लिए काम करना मेरी कभी ना खत्म होने वाली प्रतिबद्धता है। मैं वास्तव में आभारी हूं। ” शुभेंदु अधिकारी ने इस ट्वीट के साथ इस सीट की मतगणना का परिणाम भी साझा किया है। इसके मुताबिक शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 1736 वोटों से हराया है।