ये है वो Gold जिस पर बनी KGF मूवी, 121 सालों में निकला 900 टन सोना..

KGF : वर्ष 2018 में KGF Chapter 1 रिलीज़ हुई थी जिसने साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शकों ने भी पसंद किया. वहीं KGF chapter 2) भी रिलीज हो गई. 14 अप्रैल 2022 को यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी. फिल्म के ट्रेलर ने Youtube पर तबाही मचा रखी थी. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लगातार इसकी चर्चाएं हो रही हैं. इस फिल्म में साउथ एक्टर यश ( Yash) के अलावा संजय दत्त ( Sanjay Dutt) , रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) और प्रकाश राज भी शामिल थे.

KGF का फुल फॉर्म है कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields). इस जगह का अपना एक इतिहास है जिस पर यह फिल्म भी बनाई गई है. कोलार गोल्ड फील्ड्स KGF की खदान कर्नाटक के दक्षिण कोलार जिले के मुख्यालय से 30 Km की दूरी पर स्थित रोबटर्सनपेट तहसील के पास है. अंग्रेजों के समय यह खदान काफी ज्यादा मशहूर थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 1799 की श्रीरंगपट्टनम के युद्ध में मुगल शासक टीपू सुल्तान को अंग्रेजों ने मार गिराया था और उसकी कोलार की खदानों को अपने कब्जे में भी ले लिया था.

कोलार गोल्ड फील्ड्स KGF का इतिहास : कुछ वर्षों बाद ब्रिटिश शासकों ने इस जमीन को मैसूर राज्य को दे दिया था लेकिन उन्होंने सोने की खदान वाला क्षेत्र कोलार को अपने पास ही रखा था.कुछ इतिहासकारों के मुताबिक चोल साम्राज्य के लोग उस समय कोलार की जमीन में हाथ डालकर वहां से सोना निकाल लेते थे.

जब इस बात का पता ब्रिटिश सरकार के लेफ्टिनेंट जॉन वॉरेन को चला तो उन्होंने गांव वालों को इनाम का भी लालच देकर सोना निकलवाया. इनाम की बात सुनकर ग्रामीण वॉरेन के पास मिट्टी भरकर एक बैलगाड़ी लेकर भी पहुंचे.