केरल की नव्या जेम्स को UPSC परीक्षा में छठी रैंक मिली, पिता बोले- मेहनत रंग लाई

Navya James : केरल के कोट्टायम जिले के पाला की रहने वाली गहना नव्या जेम्स ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज में छठी रैंक हासिल की है। गहना नव्या जेम्स की कामयाबी पर उनके परिवार को गर्व है और वह इससे बहुत खुश हैं। गहना इस समय अपने जिले में स्थित एमजी विश्वविद्यालय-कोट्टायम में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी कर रही हैं। गहना के पिता जेम्स पेशे से शिक्षक हैं।

पिता जेम्स ने कहा, “हमने केवल उसकी पढ़ाई में मदद की और इसका पूरा श्रेय गहना को जाता है। वह ठीक तरह से जानती थी कि उसे क्या चाहिए और उसने वही किया। हमें कभी भी उसे ऐसा करो या ऐसा नहीं करो, कहना पड़ा, क्योंकि उसने खुद यह किया और हमें उसकी उपलब्धि पर पूरा गर्व है।”

गहना ने अपने गृह जिले में पूरी पढ़ाई की और सिविल सेवा परीक्षा में यह उनका दूसरा प्रयास था। गहना ने कहा, “अपने पहले प्रयास में मैं प्रारंभिक परीक्षाओं को पास नहीं कर पाई थी, उस समय मैं पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रही थी। मेरे सबसे बड़े प्रेरक मेरे चाचा थे जो भारतीय विदेश सेवा में हैं। चूंकि मुझे छठी रैंक मिली है, इसलिए मुझे आईएफएस मिलेगा और मैं इसके लिए खुश हूं।”

वहीं राज्य की राजधानी में एक 26 वर्षीय वीएम आर्य ने 36वीं रैंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।