केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : फरवरी- मार्च में सीबीएसई 2020-21 की परीक्षा होना संभव नहीं, शिक्षा मंत्री

डेस्क : यह खबर सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस साल सीबीएसई 2020-21 की परीक्षा देने वाले हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई की परीक्षा हर साल की तरह फरवरी और मार्च में होती है। लेकिन इस बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तरफ से यह खबर आई है कि फरवरी और मार्च में कोई संभावना नहीं लग रही है कि सीबीएसई बोर्ड 2020-21 की परीक्षा हो पायेगा। ऐसे में इस मामले पर विचार विमर्श किया जा रहा है साथ ही अन्य शिक्षकों की मदद भी ली जा रही है जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि कौन सा ऐसा वक्त रहेगा जिस वक्त परीक्षा लेना सही रहेगा। यह बात केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल मीटिंग के द्वारा की।

इस मीटिंग से जुड़ने के लिए सभी छात्र और शिक्षकों ने #educationministergoeslive का इस्तेमाल किया जो ट्विटर पर कुछ समय के लिए ट्रेंडिंग भी रहा।आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा था जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा और कई स्कूलों और कॉलेजों ने अपनी शिक्षा को इंटरनेट के माध्यम से पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है। लेकिन अब साल खत्म होने को है और परीक्षाओं का समय आ गया है, इसके बावजूद हालात सामान्य नहीं बनते नजर आ रहे हैं जिसके चलते यह परीक्षाएं करवाना असंभव है। आपको बता दें कि सीबीएसई की तरफ से अभी स्पष्टीकरण नहीं आया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कब तक होंगी। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लाइव जाकर साझा की गई है।