छठ पूजा-दीवाली में घर लौटना हुआ आसान, भागलपुर-आनंद विहार व दिल्ली के बीच दौड़ेगी तीन स्पेशल ट्रेनें, जाने डिटेल्स में

डेस्क : इस बार त्योहार में घर लौटना बेहद आसान हुआ। देखा जाता है कि त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़-भाड़ होने के कारण लोगों को टिकेट नहीं मिल पाता है। ऐसे में यात्रियों के लिए मुंबई सेंट्रल व छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के साथ-साथ भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल व दिल्ली के बीच तीन स्पेशल चलाई गई है।


इस ट्रेन के परिचालन से घर लौटने वालों में खुशी की लहर है। इस संबंध में पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है। भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन (03759/03760) तीन-तीन चक्कर लगायेगी। यह गाड़ी भागलपुर से हर सोमवार को 1 नवंबर से तीन ट्रिप में चलाई जाएगी।

इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार को 2 नंबर से शुरू होगी। ट्रैन के समय की बात करें तो भागलपुर से सुबह नौ बजे निकलेगी और उसके अगले दिन सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन शाम को 6.15 बजे खुलेगी और इसके अगले दिन शाम 7.40 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी। मालूम हो कि यह ट्रेन ऐसी कोच सहित 22 की होगी। वहीं 01693 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर को शाम 6 बजे भागलपुर से रवाना हो जाएगी। इसके दूसरे दिन रविवार शाम 5.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

01694 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे आनंद विहार से निकलेगी। अगले दिन यह शनिवार दोपहर 2.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 01698 दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे दिल्ली से रवाना होगी। अगले दिन रविवार शाम 6.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 01697 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को रात 10 बजे भागलपुर से निकलेगी। अगले दिन 1 नवंबर को रात 9.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

13 स्टेशनों पर होगा भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव

विशेष ट्रेन भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 13 स्टेशनों पर रुकेगी। भागलपुर से खुलने के बाद दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद और गाजियाबाद में ट्रेनें रुकेंगी।

मुंबई सेंट्रल-भागलपुर विशेष ट्रैन

साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 09185/86 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर के बीच प्रत्येक शनिवार 30 अक्टूबर को मुंबई से और 2 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से चलेगी। यह ट्रेन 23 नवंबर तक दोनों दिशाओं में चार फेरे लगाएगी।

भागलपुर से प्रत्येक बुधवार को 3 नवंबर से खुलेगी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 01245 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 01, 08 और 15 नवंबर को प्रस्थान करेगी। ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सोमवार को 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 9.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर 01246 ट्रेन नंबर 03, 10 और 17 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को सुबह 10 बजे भागलपुर से खुलेगी और अगले दिन बृहस्पतिवार को रात 11 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।