सरकारी अफसरों से भरा है IRS अभिश्री का परिवार, जानें – ट्रेनिंग के दौरान कैसे हुआ प्यार..

डेस्क : IRS अभिश्री और IAS अक्षय लबरू की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है (IAS Akshay Labroo Love Story). यह दोनों ही सिविल अफसर सोशल मीडिया पर काफी फेमस और एक्टिव भी हैं. Instagram पर IRSA अभिश्री के 47 हजार से ज्यादा और IAS अक्षय लबरू के 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (IRS Abhishri Instagram). यह दोनों Instagram पर अपनी कपल फोटो के साथ प्रोफेशनल फोटोज़ भी साझा करते रहते हैं

IAS अक्षय लबरू और IRS अभिश्री ने साल 2020 में शादी की थी. कुछ महीने पहले दोनों ने अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी (IRS Abhishri Husband). त्रिपुरा कैडर के IAS अक्षय लबरू जम्मू-कश्मीर में इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय के एडिशनल सचिव के तौर पर भी कार्यरत हैं

IAS अक्षय लबरू 2018 बैच के IAS ऑफिसर हैं. उनकी रैंक 104वीं थी (IAS Akshay Labroo Rank) IAS अक्षय लबरू और IRS अभिश्री की मुलाकात LBSNAA मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. IAS अक्षय लबरू ने DPS, जम्मू से स्कूलिंग करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से पढ़ाई की थी. वहीं, IRS अभिश्री ने दिल्ली के DPS से स्कूलिंग करने के बाद सेंट स्टीफंस कॉलेज से फिजिक्स में स्नातक किया है.

2018 बैच की IRS अभिश्री उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं. उनके परिवार में कई IAS अफसर हैं. IRS अभिश्री ने UPSC परीक्षा में 297वीं रैंक हासिल की थी. उनके पिता ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के IAS हैं, बड़ी बहन मेधा रूपम और उनके पति मनीष 2013 बैच के IAS हैं, चाचा मनीष 1991 बैच के IAS हैं, फूफा उपेंद्र जैन 1991 बैच के IPS हैं, फुफेरे भाई आशू कुमार IAS और उनकी पत्नी रुचिका MP कैडर से IAS हैं.