यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम –

डेस्क : रेलवे यात्रियों के लिए अहम खबर है। आज के समय में अधिकांश लोग अपने यात्रा के लिए IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने के नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस नियम के तहत यूज़र्स को अपने IRCTC ID सत्यापन करना होगा।

यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम - 1
यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम - 5

मोबाइल और ई-मेल आईडी का सत्यापन अनिवार्य : IRCTC की ओर से जारी किए गए नियमों के बदलाव के मुताविक अब यात्रियों को टिकट काटने से पहले कई खास चीजों का ध्यान रखना होगा। इसके तहत अब आईआरसीटीसी के जरिये टिकट बुक करने से पूर्व फोन नंबर और ई मेल आईडी सत्यापित करना होगा। बतादें की इस बदलाव के तहत टिकट बुक करने के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अनिवार्य होगा।

यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम - 2
यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम - 6

इन यात्रियों पर लागू होगा यह नया नियम : यह नया नियम उन यूज़र्स पर लागू होगा, जो कई महीनों से IRCTC के माध्यम से टिकट नहीं बुक कराया है। ऐसे यूज़र्स को पहले आईआरसीटीसी आईडी को पहले सत्यापित कर लेना होगा। बतादें कि वेरिफिकेशन के प्रोसेस काफी सरल रखा गया है। इससे कोई भी यात्री आसानी से वेरिफिकेशन कर सकेंगे।

यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम - 3
यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC ने बदला ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम, फटाफट जानिए नया नियम - 7

इस प्रकार मोबाइल नंबर और ई-मेल करें सत्यापित

  • इसके लिए IRCTCबके एप या वेबसाइट जा कर वेर‍िफ‍िकेशन व‍िंडो के विकल्प को चुने।
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
  • अब वेरीफाई करने के उपरांत आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इस OTP को दर्ज करने के बाद आपका फ़ोन नंबर सत्यापित हो जाएगा।
  • इसी तरह ई-मेल आईडी पर प्राप्त कोड दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी सत्यापित हो जाएगी।
ये भी पढ़ें   शादी में Swara Bhaskar ने पहना पाकिस्तानी लहंगा, लोगों ने कहा- "भारत में क्यों हो, वहीं जाओ" , देखें -तस्वीरें

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????