15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, इन 14 देशों पर लगा रहेगा बैन, जानिए- पूरी डिटेल्स..

डेस्क: कोरोना काल के एक लंबे अरसे इंतजार के बाद अब एक बार फिर से नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) जल्द शुरू हो सकती हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 दिसंबर से रेगुलर बेस पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flight Resumption) की अनुमति दे सकती है, हालांकि उन देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा जहां कोरोना वायरस का संक्रमण (Covid-19 Infection) अभी भी फैला हुआ है, इससे पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया था।

वही नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है, की स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन देशों को कोरोना के संबंध में ‘जोखिम नहीं’ कैटेगरी में रखा है। उन्हें द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौतों के अनुसार पूर्ण क्षमता से हवाई संचालन का अधिकार मिलेगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से 28 देशों के साथ विशेष उड़ानें संचालित हो रही हैं।

इन देशों के उड़ानों पर रहेगी पाबंदी: जानकारी के मुताबिक, चीन और ब्रिटेन सहित 14 देशों के लिए उड़ानों पर बैन ही रहेगा। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने अभी उड़ानों की परमिशन नहीं दी है। इन देशों में यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल शामिल है। वहीं बीते दिनों नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने भी कहा था कि जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।